Money in the Bank 2023: WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank 2023) में फैंस को बहुत मजा आया। मेंस लैडर मैच में बहुत बवाल देखने को मिला। सभी सुपरस्टार्स ने अलग-अलग तरीकों से अपने दुश्मनों पर अटैक किया। WWE सुपरस्टार बुच (Butch) ने कुछ ऐसा किया जो शायद बहुत ही अलग था। मेंस लैडर मैच में रिकोशे, शिंस्के नाकामुरा, बुच, सैंटोस इस्कोबार, एलए नाइट, डेमियन प्रीस्ट और लोगन पॉल ने हिस्सा लिया। बुच ने लैडर से कुछ अच्छे मूव्स लगाकर फैंस का दिल जीता। फैंस की उम्मीदों पर वो खरे उतरे। शुरूआती समय के दौरान किसी ने लैडर निकाली तो किसी ने टेबल, बुच ने रिंग के नीचे से क्रिकेट का बैट निकाला। उन्होंने बैट से सभी सुपरस्टार्स के ऊपर अटैक किया। ये देखकर सभी चौंक गए थे। वैसे बुच द्वारा बैट से हमला करने का कोई ठोस कारण नहीं है लेकिन आप सभी को पता है इंग्लैंड में एशेज सीजन चल रहा है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज का दूसरा टेस्ट लंदन के लॉर्ड्स मैदान में ही हो रहा है। Money in the Bank 2023 का आयोजन भी लंदन से ही हुआ। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Ashes season! 🏏#WWE #MITB225Ashes season! 🏏#WWE #MITB https://t.co/tIgDJNYvQ8क्या WWE द्वारा Butch को फ्यूचर में दिया जाएगा बड़ा पुश?बुच लैडर मैच जीतने में नाकाम रहे लेकिन उन्होंने शुरूआत से लेकर अंत तक अच्छा प्रदर्शन किया। वैसे तो मैच के विजेता को लेकर जो भविष्यवाणी की गई थी वो भी गलत निकली। कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि एलए नाइट विजेता बनेंगे। लोगन पॉल का नाम भी लिया जा रहा था। कंपनी ने सभी को चौंकाते हुए डेमियन प्रीस्ट को विजेता बना दिया। इस बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा। बुच ने इस बार दिखा दिया कि वो बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। कंपनी को उनका एक्शन जरूर अच्छा लगा होगा। आगे जाकर उन्हें WWE द्वारा पुश दिया जा सकता है। ऐसा हुआ तो फिर ये उनके करियर के लिए अच्छा रहेगा। शेमस के साथ काम करने से भी बुच को अभी तक अच्छा फायदा हुआ है।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Give us @ShinsukeN vs @PeteDunneYxB 1v1!#WWE #MITB186Give us @ShinsukeN vs @PeteDunneYxB 1v1!#WWE #MITB https://t.co/OqGMkQpa1xWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।