WWE Money In The Bank इवेंट को लगा बहुत बड़ा झटका

Ankit
मनी इन द बैंक
मनी इन द बैंक

WWE मनी इन द बैंक पीपीवी रॉयल फॉर्मस एरिना में 10 मई को होने वाल था लेकिन अब उस जगह ये इवेंट नहीं होगा। बाल्टीमोर इस बार मनी इन द बैंक को होस्ट करने वाला था लेकिन अब रद्द के कारण फैंस का पैसा रिफंड हो जाएगा।

Ad

ये भी पढ़ें-WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने दिग्गज योकोजुना के साथ अपने बचपन की तस्वीर शेयर की

WWE का ये इवेंट इस बार परफॉर्मेंस सेंटर में हो सकता है जैसे रॉ, स्मैकडाउन और रेसलमेनिया हुई। इस दौरान इस एरिना में एक भी दर्शक नहीं था। WWE अपने शो को लगातार बिना ऑडियंस के कर रहा है। अब ऐलान किया गया है कि बाल्टीमोर के रॉयल फॉर्म एरिना में अगले महीने नहीं होगा।

Ad

कुछ घंटे पहले ये न्यूज सामने आई है , वहीं WWE यूके दौरान अब अक्टूबर तक रोक दिया है। ये सब लिए क्योंकि दुनियाभर में कोरोना वायसर की महामारी का आतंक है। फिलहाल, WWE ने मनी इन द बैंक को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन जगह के बदलाव की बात लगभग सही है। आने वाले कुछ दिनों में WWE ऑफिशियली इसका ऐलान कर देगा।

आपको बता दें कि मनी इन द बैंक पीपीवी की शुरुआत 2010 में हुई थी। हालांकि WWE में पहला MITB लैडर मैच रेसलमेनिया 21 में लड़ा गया था। साल 2010 में WWE ने इसे पीपीवी की शक्ल दे दी। मनी इन द बैंक साल के सबसे खास पीपीवी में से एक होता है, क्योंकि इसमें होने वाले लैडर मैच को जीतने वाले रेसलर को टाइटल जीतने का एक मौका मिल जाता है। जो सुपरस्टार MITB ब्रीफकेस जीतेगा, वो उसे कभी भी कैश इन कर चैंपियन बन सकता है। खैर, अब देखना होगा कि मनी इन द बैंक होता भी है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पा

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications