WWE मनी इन द बैंक पीपीवी अब खत्म हो गया है। यह एक काफी अच्छा शो था, जिसमें काफी कुछ देखने को मिला। WWE ने जितनी शानदार तरीके से पीपीवी को बुक किया था, उतना ही बेहतरीन शो देखने को मिला। असुका ने जहां विमेंस मनी इन द बैंक मैच जीता, तो ओटिस ने मेंस मनी इन द बैंक मैच जीतकर सभी को चौंका दिया। इन दो मैचों के अलावा पीपीवी में हैरान करने वाले ज्यादा पल देखने को नहीं मिले थे, फिर भी यह मजेदार रहा। आइए नजर डालते हैं इस पीपीवी के बाद किसने क्या कहा: AHH I’M SO PROUD OF YOU @otiswwe !!! NOW WE CAN CELEBRATE !!! WOOO💃💃🙌🏼🙌🏼🙌🏼🥰🥰🍑🍑 https://t.co/9d4QqMtrXl— Mandy (@WWE_MandyRose) May 11, 2020(ओटिस मुझे तुम्हारे ऊपर गर्व हैं। अब हम सेलिब्रेट कर सकते हैं)Ohhhhh yeahhhhh money in the bank!!! @otiswwe is my hero. Congrats good, sir. pic.twitter.com/euR2Tn3KRg— Renee Young (@ReneeYoungWWE) May 11, 2020(ओटिस मेरे हीरो हैं, मुबारकबाद)Underrated moment from MITB, I've loved this feud so far. #MITB pic.twitter.com/jmR78JwXYD— 𝔽𝕚𝕖𝕟𝕕𝕚𝕟𝕘 𝔽𝕠𝕣 𝔽𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨𝕖𝕣𝕤 ‼️ (@Fiend4Follows) May 11, 2020(मनी इन द बैंक पीपीवी का सबसे अंडररेटिड मोमेंट। मुझे यह फिउड पसंद आ रही है)This was the best show WWE has put on since the pandemic began. Rollins-Drew was really good, and the ladder matches were unabashed silliness, but in a fun way. Thumbs up for sure. #mitb— PWI (@OfficialPWI) May 11, 2020(इस पैंडमिक की शुरुआत के बाद यह WWE का सबसे अच्छा शो था। रॉलिंस और मैकइंटायर का मैच काफी अच्छा था)King Corbin’s gimmick is that he loves killing people. #MITB— Johnathan Lewis (@LohnJewis) May 11, 2020(किंग कॉर्बिन का गिमिक है कि उन्हें लोगों को किल करना पसंद है)Otis has his dream girl and now he's won the MITB. Anything is possible, what a time to be alive. #MITB pic.twitter.com/MKQYbhohE8— 𝔽𝕚𝕖𝕟𝕕𝕚𝕟𝕘 𝔽𝕠𝕣 𝔽𝕠𝕝𝕝𝕠𝕨𝕖𝕣𝕤 ‼️ (@Fiend4Follows) May 11, 2020(ओटिस को उनकी ड्रीम गर्ल मिल गई और अब वो मनी इन द बैंक मैच भी जीत गए। कुछ भी हो सकता है)That was fun and entertaining Props to everyone at #WWE involved! Loved having two surprise winners I think Otis will wind up having a “Heart breaking” Cash in attempt (save these tweet) #MITB ..— James Ellsworth (@realellsworth) May 11, 2020(यह काफी फनी और एंटरटेनिंग था। WWE ने जिसे भी शामिल किया, उसकी तारीफ होनी चाहिए। दो सरप्राइज विनर देखकर अच्छा लगा)OTIS WON I CANNOT BELIEVE IT I’M SO HAPPY pic.twitter.com/sGK8Ay4A5G— Out of context Cultaholic (@cultaholic_out) May 11, 2020We just witnessed a live murder on TV 🤭 #MITB https://t.co/1iQ6HqWUpa— F🤬 2020 (@KingFilz) May 11, 2020