ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन vs 2-मैन पावर ट्रिप - WWE Backalash 2001
Ad
Ad
WrestleMania 17 में द रॉक को हराकर स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन नए WWE चैंपियन और द अंडरटेकर को हराकर ट्रिपल एच नए आईसी चैंपियन बने। ऑस्टिन ने इसी इवेंट में हील टर्न लिया था और उसके कुछ समय बाद उन्होंने ट्रिपल एच के साथ टीम बनाई और उनकी टीम को 2-मैन पावर ट्रिप नाम दिया गया।
Backlash 2001 तक द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन (अंडरटेकर और केन) टैग टीम चैंपियन बन चुके थे। Backlash में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन vs 2-मैन पावर ट्रिप मैच हुआ, जिसमें चारों सुपरस्टार्स के टाइटल दांव पर लगे थे। 20 मिनट से भी अधिक समय तक चले इस आइकॉनिक मैच के अंत में ट्रिपल एच और ऑस्टिन ने जीत दर्ज कर चारों बेल्ट्स अपने नाम कर ली थीं।
Edited by Aakanksha