एजे स्टाइल्स vs ब्रॉक लैसनर - WWE Survivor Series 2017
Ad
Ad
साल 2016 में WWE में दूसरी बार ब्रांड स्पिलट हुआ और उस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप के रूप में एक नए टाइटल का अनावरण किया गया। WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर नए यूनिवर्सल चैंपियन बने और उनका ये चैंपियनशिप सफर 500 से भी ज्यादा दिनों तक चला।
Survivor Series 2017 से पहले जिंदर महल WWE चैंपियन थे, लेकिन उससे पिछले SmackDown एपिसोड में एजे स्टाइल्स उन्हें हराकर नए चैंपियन बने। इसलिए Survivor Series में स्टाइल्स और द बीस्ट के बीच एक ऐतिहासिक मैच लड़ा गया। स्टाइल्स के हाई-फ्लाइंग मूव्स ने इस मैच को बहुत मनोरंजक बना दिया था, लेकिन अंत में उन्हें द बीस्ट के हाथों हार मिली।
Edited by Aakanksha