WWE में चैंपियन vs चैंपियन मैचों का इतिहास बहुत पुराना रहा है। मौजूदा समय में सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) पीपीवी को चैंपियन vs चैंपियन मैचों के लिए जाना जाता है, लेकिन विंस मैकमैहन के प्रोमोशन में इस तरह के मैच 1980 और 90 के दशक से होते आ रहे हैं।हल्क होगन, ट्रिपल एच और द अंडरटेकर समेत कई महान रेसलर्स इस तरह के कई यादगार मैचों का हिस्सा बन चुके हैं। मॉडर्न एरा की बात करें तो ब्रॉक लैसनर, डेनियल ब्रायन, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस जैसे कई अन्य नामी प्रो रेसलर्स चैंपियन vs चैंपियन मैचों की विरासत को आगे बढ़ाने का काम करते आए हैं। WWE के शानदार इतिहास को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम 4 सबसे धमाकेदार चैंपियन vs चैंपियन मैचों से अवगत कराने वाले हैं।जॉन सीना vs रैंडी ऑर्टन - WWE TLC 2013#1RandyOrtonSource@BaltOs1FanDaily @RandyOrton photo for today(November 1,2021)is of him backstage with Triple H at the 2013 TLC PPV in Houston,Texas after Randy beat John Cena in a TLC match to unify the WWE & World Titles.6:34 AM · Nov 1, 2021524Daily @RandyOrton photo for today(November 1,2021)is of him backstage with Triple H at the 2013 TLC PPV in Houston,Texas after Randy beat John Cena in a TLC match to unify the WWE & World Titles. https://t.co/M4MnVEv92Mसाल 2001 में WWE ने WCW को खरीद लिया था और उस समय काफी संख्या में WCW सुपरस्टार्स विंस मैकमैहन के प्रोमोशन से आ जुड़े। उसके एक साल बाद WCW वर्ल्ड हैवीवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप का नाम बदलकर WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप कर दिया, जिसे जीतने वाले सबसे पहले सुपरस्टार ट्रिपल एच रहे।ये टाइटल अगले करीब 11 सालों तक प्रोमोशन से जुड़ा रहा। साल 2013 के अंतिम सत्र में जॉन सीना वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हुआ करते थे और दूसरी ओर WWE चैंपियनशिप बेल्ट रैंडी ऑर्टन के पासा थी। उसी साल कंपनी ने अपने दोनों बड़े टाइटल्स का यूनीफिकेशन करने का फैसला लिया।TLC 2013 के लिए सीना vs ऑर्टन फ्यूड शुरू हुई और पीपीवी के चैंपियनशिप यूनीफिकेशन मैच में दोनों आमने-सामने आए। फैंस भी देखने को उत्सुक थे कि WWE इतिहास के 2 सबसे सफल सुपरस्टार्स में से आखिरकार कौन सा सुपरस्टार्स बेहतर चैंपियन साबित होगा।WWE Today In History 🌐@WWE__HistoryDecember 15th 2013, TLC. @RandyOrton beat John Cena to unify the WWE & World Heavyweight Titles. The Heavyweight Title was retired. #WWE12:31 PM · Dec 16, 2016369160December 15th 2013, TLC. @RandyOrton beat John Cena to unify the WWE & World Heavyweight Titles. The Heavyweight Title was retired. #WWE https://t.co/FysxGMwi9Qमुकाबला जबरदस्त रहा जिसमें टेबल्स, लैडर्स और चेयर्स जैसे खतरनाक हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया और कई मौकों पर बहुत करीबी किक-आउट्स भी देखे गए। मैच के अंत में ऑर्टन ने लैडर के ऊपर से सीना को नीचे गिराने के बाद जीत हासिल की थी।