सीएम पंक vs जॉन सीना - WWE SummerSlam 2011
Ad
Ad
Money in the Bank 2011 में जॉन सीना को हराकर सीएम पंक नए WWE चैंपियन बने। आने वाले कुछ हफ्तों में इस बात पर काफी जोर दिया गया कि पंक का कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने वाला है और वो चैंपियनशिप बेल्ट को साथ लेकर WWE से जा रहे हैं।
पंक के जाने के बाद टूर्नामेंट करवाया गया, जिसे रे मिस्टीरियो जीतकर नए चैंपियन बने, लेकिन कुछ ही दिन बाद जॉन सीना ने टाइटल अपने नाम किया। कुछ ही दिन बाद पंक ने चैंपियनशिप के साथ वापसी की, इसलिए उनकी सीना के साथ चैंपियनशिप को लेकर दुश्मनी शुरू हुई।
आखिरकार SummerSlam 2011 में उनका टाइटल यूनीफिकेशन मैच हुआ, जिसमें बहुत करीबी किकआउट्स को देखने के बाद क्राउड का रोमांच बढ़ता जा रहा था, मगर अंत में पंक ने GTS लगाने के बाद सीना को पिन कर जीत प्राप्त की।
Edited by Aakanksha