ऑल एलीट रेसलिंग के सुपरस्टार ऑरेंज कैसीडी ने हाल ही में इथन पेज का मुकाबला किया। एक समय पर मैच में कैसीडी को पेज ने सुपरकिक मारी लेकिन उसी समय कैसीडी ने पेज को सुपरमैन पंच दिया।कैसीडी ऐसे अनोखे रेसलर हैं और किरदार भी काफी अलग है। वह ऐसे रेसलर हैं जो जब चाहे मैच का रिजल्ट बदल सकते हैं। कैसीडी ने हाल ही में AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। उन्होंने अपने पहले मैच में जीत दर्ज की और फिर आखिर में बेस्ट फ्रेंड्स के साथ तस्वीर खिंचवाई। उनका किरदार रिंग में ज्यादा ख़ास नहीं पाता है लेकिन इसके बावजूद फैंस उन्हें काफी पसंद करते हैं।ये भी पढ़ें: 10 WWE सुपरस्टार्स जिनकी लुक में पिछले कुछ सालों में आया है भारी बदलावडब्लू डब्लू ई (WWE) में रोमन रेंस ने अपने करियर के 7 साल में हॉल ऑफ फेम में शामिल होने जितनी सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने लगातार चार बार रेसलमेनिया के मेन इवेंट में मैच लड़ा है जिसमें उनकी वर्ल्ड टाइटल जीत भी शामिल है।रेंस के खतरनाक मूव स्पीयर और सुपरमैन पंच ने उन्हें मुकाबले जीताने में बहुत मदद की है। कैसीडी ने हाल ही में पेज के साथ GCW कर्टेन कॉल में मुकाबला किया। फैंस ने भी इस शो के हर पल को पसंद किया। मैच के एक पल में पेज ने कैसीडी को सुपरकिक दी जिसके जवाब में कैसीडी ने उसी समय उन्हें सुपरमैन पंच दिया। ये तो नहीं कहा जा सकता है कि कैसीडी आगे चलकर एक बड़े सुपरस्टार बनेंगे लेकिन ये जरूर कहा जा सकता है कि आर ट्रुथ की तरह ही फैंस उन्हें हमेशा पसंद करेंगे। आने वाले समय में हमें इनके कई और शानदार सैगमेंट्स देखने को मिलेंगे और हर बार कुछ नया ही होगा। Superkick from @OfficialEGO! Superman Punch from Orange Cassidy!! #GCW #CurtainCall @GCWrestling_ ▶️https://t.co/mgbjkZYlNY pic.twitter.com/9HPfCVfsE7— Kayden (@KVR216) October 1, 2019WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं