स्मैकडाउन लाइव इवेंट के इस हफ्ते के एपिसोड में, एजे स्टाइल्स खराब मूड में नजर आए। वहीं हाल ही के दिनों में द फिनोमिनल वन ने अपने आने वाले रॉयल रंबल में WWE टाइटल मैच के बारे और 2016 में हुए यादगार WWE डेब्यू के बारे में ट्वीट किया। 2016 के रॉयल रंबल में WWE यूनिवर्स और रैसलिंग वर्ल्ड को सबसे ऐतिहासिक डेब्यू मिला था, जब पूर्व TNA वर्ल्ड चैंपियन चैंपियन एजे स्टाइल्स ने पहली बार WWE एरीना में कदम रखा। एजे स्टाइल्स 2016 के रॉयल रंबल में तीसरे स्थान पर आए थे, WWE के इतिहास में वो सबसे सफल डेब्यू में से एक हैं, जिन्होंने द फिनोमिनल वन के रूप में डेब्यू करने के बाद WWE टाइटल हासिल किया था। एजे स्टाइल्स पूर्व WWE यूएस चैंपियन हैं और हाल ही में वो दूसरी बार WWE चैंपियन बने थे। इसे भी पढ़ें: WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स ने रिंग में उतारी दिग्गज स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की नकल स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के एपिसोड के बाद, WWE यूनिवर्स ने एक बात जान ली है कि एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच के लिए कोई एक काफी नहीं है, लेकिन रॉयल रंबल पे-पर-व्यू के मुताबिक अभी भी WWE रोस्टर में दो बेस्ट सुपरस्टार सैमी जेन और केविन ओवंस हैं, जोकि फिनोमिनल वन के साथ टू-ऑन-वन हैंडीकेप मैच लड़ेंगे। I debuted in @AmwayCenter 2 years ago at #RoyalRumble. No matter how long you’re in this business, emotions can always get the best of you & you put your foot in your mouth. NOW I’m walking into the same event as @WWE Champion against 2 guys I despise as much as they despise me. — AJStyles.Org (@AJStylesOrg) January 3, 2018 ट्विटर में, एजे स्टाइल्स ने 2 साल पहले हुए WWE डेब्यू के बारे में बताया और लिखा की रैसलिंग बिजनेस में इमोशंस हमेशा से कुछ अच्छा लेकर आते हैं। "दो साल पहले मैंने रॉयल रंबल में डेब्यू किया था। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप कितने सालों से बिजनेस में हैं, लेकिन गुस्से में आपके मुंह से कुछ न कुछ निकल ही जाता है। मैं अब रंबल में WWE चैंपियन के तौर पर दो ऐसे सुपरस्टार्स के खिलाफ जाऊंगा, जो मुझसे उतनी ही नफरत करते हैं, जितनी की मैं उनसे करता हूं।" सिंगल्स प्रतियोगिता में केविन और सैमी के खिलाफ बैक-टू-बैक हार के बाद एजे अब 28 जनवरी, 2018 में होने वाले रॉयल रंबल में लड़ाई के लिए संघर्ष कर पूरी तरह लड़ने यो ग्यहैं। WWE चैंपियनशिप को हासिल करने के बाद एजे स्टाइल्स के लिए ये सबसे कठिन चुनौती होगी उनके लिए, जोकि NXT के पूर्व चैंपियन के खिलाफ टू-ऑन-वन हैंडीकेप मैच लड़ टाइटल हासिल करने के लिए तैयार हैं। लेखिक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया