बैकी लिंच ने रोंडा राउजी पर हाल में ट्विटर के ज़रिए एक तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा कि भले ही रोंडा की माँ ने उन्हें हारना ना सिखाया हो, वो उन्हें रैसलमेनिया में हारना ज़रूर सिखाएंगी। इन दो रैसलर्स के साथ साथ शार्लेट फ्लेयर भी इस मैच का हिस्सा हैं जिसमें दोनों ही टाइटल्स दांव पर होंगे और जीतने वाले को दोनों टाइटल्स अपने नाम करने का मौका मिलेगा। ये मैच इस साल शो के मेन इवेंट का हिस्सा होगा, और ये रैसलिंग के इतिहास में सबसे पहली बार हो रहा है।.@RondaRousey you said your mother only showed you how to win, but never how to lose. Well, this Sunday The Man is going to learn you what your mother didn’t teach you. #Wrestlemania pic.twitter.com/YdNlNu70rU— The Man (@BeckyLynchWWE) April 3, 2019अगर आपको याद हो तो इन तीनों रैसलर्स ने एक दूसरे पर लगातार तंज कसे हैं और हाल में द मैन के नाम से मशहूर बैकी लिंच अपने किरदार को एक ज़बरदस्त तरीके से कर रही हैं। इस समय ये तीनों हर वो मौका तलाश रही हैं जिससे इनके बीच होने वाला मैच और हिट हो जाए, और इस मैच को लेकर हाइप बरकरार रहे। इस हफ्ते रॉ के दौरान इन तीनों के बीच मैच के बाद हुई लड़ाई, इस बात का उदाहरण है कि ये तीनों धमाल कर रही हैं।इन तीनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, और फिर बैकी तथा रोंडा को छोड़ दिया गया था। इससे पहले इन दोनों के बीच काफी बड़ी ट्विटर वॉर चली है, जिसमें बैकी ने रोंडा के पति को लेकर कुछ बेहद भद्दे कमेंट्स किए थे। इसकी वजह से रोंडा ने बैकी को सबक सिखाने की बात कही थी, और इनकी कहानी को देखकर ये कहा जा सकता है कि ये दोनों अपने काम से सबको काफी इम्प्रेस कर रही हैं। इनके बीच मैच कैसा होगा ये देखने के लिए हमें इस संडे का इंतज़ार करना होगा।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।