क्लैश ऑफ चैंपियंस के बाद डब्लू डब्लू ई (WWE) ने अपने अगले पीपीवी हैल इन द सेल के लिए तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में शो के दौरान कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ती हुई दिखी। शो के दौरान साशा बैंक्स ने बैकी लिंच को अगले पीपीवी में रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच के लिए चैलेंज दिया।ये भी पढ़े:यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस ने दी अपने नए दुश्मन को धमकी, Hell in a Cell में होगा तगड़ा मैचगौरतलब है कि शो के दौरान साशा बैंक्स-बेली की जोड़ी का सामना निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस से हुआ था। इस मैच में बैंक्स-बेली की जोड़ी ने क्रॉस और ब्लिस की जोड़ी को हरा दिया था। मैच में जीत हासिल करने के बाद साशा ने क्रॉस पर स्टील चेयर से हमला बोल दिया। मगर इसी दौरान रिंग में बैकी आ गई और उन्होंने बैंक्स को ऐसा करने से रोक दिया। फिर क्या था बैकी ने चेयर से बैंक्स पर वार कर दिया। वहीं बेली पर शार्लेट ने वार किया। इस सैगमेंट के बाद साशा बैंक्स ने बैकी के खिलाफ रीमैच की मांग कि जिसको बैकी ने स्वीकार किया, जिसमें उन्होंने कहा कि वो बैंक्स हराएंगी नहीं बल्कि पूरी तरह खत्म कर देंगी। #TheBoss has issued a challenge to #TheMan.@SashaBanksWWE wants a rematch against #RAW #WomensChampion @BeckyLynchWWE at #HIAC!!! pic.twitter.com/PZymwSykq6— WWE (@WWE) September 17, 2019#TheMan isn't interested in a match against #TheBoss at #HIAC.She wants to DESTROY @SashaBanksWWE INSIDE of Hell In A Cell! @BeckyLynchWWE #RAW pic.twitter.com/16VOjQ4TDm— WWE (@WWE) September 17, 2019आप को बता दें कि क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में भी इन दोनों स्टार्स के बीच मुकाबला हुआ था, लेकिन इस मैच को डिस्क्वॉलिफिकेशन के जरिए बैंक्स ने जीता था क्योंकि बैंक्स ने चेयर का इस्तेमाल किया था और रेफरी को गलती से मारा था। जिसके बाद इस बैकी ही चैंपियन रही लेकिन उनपर रेफरी पर अटैक करने के लिए 7 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था। अब देखना होगा हैल इन ए सेल मैच में बैंक्स जीत दर्ज करती है या नहीं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं