WWE के पूर्व चैंपियन बिग शो ने अपने संन्यास पर दिया बड़ा अपडेट

Ankit

WrestleZone के ब्रैयन फ्रीट्स को हाल ही में WWE के सुपरस्टार बिग शो ने इंटरव्यू दिया। इस दौरान बिग शो ने कई सारे मुद्दों के साथ अपनी चोट, करियर और रिटायरमेंट से जुड़े टॉपिक्स पर चर्चा की। बिग शो ने आखरी बार WWE में सितंबर में मैच लड़ा था जब उनका सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ स्टील केज मैच में हुआ था। इस मैच के बाद WWE ने लिखा था कि स्ट्रोमैन ने जैसे ही बिग शो को केज के ऊफर फेंका था उसके बाद से बिग शो को ब्रेक लेना पड़ा और हीप सर्जरी करवानी पड़ी। इंटरव्यू के दौरान, बिग शो ने अपने संन्यास पर भी बड़ा अपडेट दिया और बताया कि स्ट्रोमैन के खिलाफ उनका आखरी मैच नहीं था। इसे भी पढ़ें: WWE से रिटायरमेंट को लेकर पूर्व चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने किया बड़ा एलान? " मैंने अभी तक ये नहीं कहा कि मैं अपना लास्ट मैच लड़ चुका हूं। मैं अभी और लड़ना चाहता हूं, चाहे वो टैग टीम टाइटल हो, कोई और खिताब या फिर चैंपियन टाइटल। आप कभी इस बिजनेस को ना नहीं बोल सकते हैं क्योंकि मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन में कभी भी कुछ भी अचानक से बदल जाता है। " हालांकि बिग शो ने टाइटल मैच के बारे में बोल कर सभी को चौंका दिया है लेकिन स्ट्रोमैन के साथ मैच की तारीफ भी की है। लेकिन बिग शो साफ कर चुके है कि "कभी ना नहीं कहना" पर वो चलते रहेंगे। खैर, अपनी सर्जरी के कारण बिग शो रिंग से कुछ वक्त के लिए बाहर है और डॉक्टर्स की रेखदेख में खुद को रिकवर कर रहे हैं। हालांकि बिग शो ने बताया कि रिटारयमेंट के बाद वो WWE कमेंटटेर बनना चाहते हैं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications