WWE News: 40 साल के Superstar को लेकर आया अपडेट, लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी को लेना पड़ेगा बड़ा फैसला

Ujjaval
WWE सुपरस्टार एलए नाइट को लेकर अहम अपडेट
WWE सुपरस्टार एलए नाइट को लेकर अहम अपडेट

LA Knight: WWE सुपरस्टार एलए नाइट (LA Knight) इस समय सबसे चर्चित रेसलर्स में से एक हैं। वो बेहतरीन काम कर रहे हैं और इसी वजह से लगातार फैंस से उन्हें सपोर्ट मिल रहा है। नाइट की मर्चेंडाइज सेल्स बहुत तेजी से बढ़ी है और वो WWE के टॉप मर्चेंडाइज सेलर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसी चीज़ को लेकर अब एक बड़ा अपडेट आया है।

Fightful Select ने अपनी हालिया रिपोर्ट में बताया कि 40 साल के एलए नाइट की मर्चेंडाइज सेल्स में ज्यादातर हिस्सा थर्ड-पार्टी आउटलेट्स से आता है। वो उस मामले में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के साथ लिस्ट में मौजूद हैं। साथ ही Fightful ने यह भी बताया कि जो लिस्ट मर्चेंडाइज सेल्स की बताई जाती है, इसमें लाइव इवेंट्स में हुई सेल्स शामिल नहीं होती है।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स इस मामले में काफी सारी मर्चेंडाइज बेचते हैं। इस रिपोर्ट में बताया गया कि सबसे बड़ी समस्या बैकस्टेज यह है कि लाइव इवेंट्स के लिए एलए नाइट की मर्चेंडाइज कम है। इस मामले में WWE को सुधार करने की सख्त जरूरत है। नाइट की लोकप्रियता को देखते हुए WWE प्रोडक्शन को बढ़ा सकता है।

नाइट बहुत तेजी से फेमस हो रहे हैं और इसी वजह से अब WWE उनके द्वारा ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने की कोशिश करेगा। अभी एलए नाइट को पुश मिलना भी शुरू हो गया है।

WWE SummerSlam 2023 में LA Knight को मिली थी बड़ी जीत

एलए नाइट के लिए SummerSlam 2023 इवेंट काफी धमाकेदार साबित हुआ था। दरअसल, वो इस शो में एक बैटल रॉयल मैच का हिस्सा बने थे। यह मुकाबला काफी ज्यादा शानदार रहा था और कई सारे बड़े रेसलर्स इस मुकाबले में नज़र आए थे। एलए नाइट का मैच में सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा। अंत में उन्होंने एक बड़ी जीत दर्ज कर ली। इसके बाद से नाइट के पास शानदार मोमेंटम है।

एलए नाइट ने इसके पहले SmackDown में शेमस पर बड़ी जीत दर्ज की थी। साथ ही नाइट ने SmackDown के हालिया एपिसोड में टॉप डोला को भी हराया। साफ तौर पर नाइट को इस समय पुश देने का प्लान बनाया जा रहा है। इस चीज़ में मर्चेंडाइज सेल्स का सबसे अहम किरदार रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now