WWE स्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन इस समय रॉ के सबसे सबसे फेमस स्टार्स में से एक हैं। फैंस उनकी हैरान कर देने वाली ताकत से काफी ज्यादा हैरान है। उनकी शारीरिक बनावट की वजह से उम्मीद की जा रही है कि वो आने वाले समय में WWE के बड़े स्टार्स में भी शामिल हो जाएंगे। इसी कड़ी में अब ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फोटो शेयर की है। इस फोटो में उनका वजन बेहद कम नज़र आ रहा है। इस फोटो के कैप्शन में उन्होंने अपने वजह को कम करने की कहानी को भी लिखा है। View this post on Instagram Still can’t believe I did this!!!! Never in a million years did I think I would be disciplined enough to cut down this much. I loved the process but now it’s time to bulk!!!!! #BiggerFasterStronger #TheMonster #TheMoreYouEatTheMoreYouEat #Gainz #BulkingSeason A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99) on Apr 11, 2019 at 9:33am PDTउन्होंने अपने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि, मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है। मैंने कभी भी नही सोचा था कि मैं कभी भी इस तरह का दिख पाऊंगा। इस समय मैं खुद को देख कर खुश हूं। मुझे ये पसंद है। उनकी इस शारीरिक बनावट की वजह से ही उन्हें The Monster Among Men कहा जाता है। इस समय उनकी शारीरिक बनावट को देख कर आप भी ये कहने पर मजबूर हो जाएंगे कि वे अपने करियर के अभी तक सबसे अच्छे शेप में है। आप को बता दें कि हाल में ही ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रैसलमेनिया में Andre The Giant Memorial Battle Royal जीती थी। इसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन में समोआ जो के चैलेंज का जवाब दिया है। उम्मीद की जा रही है कि WWE मैनजेमेंट जल्द ही उन्हें बड़ा पुश दे सकता है। इसके अलावा आने वाले सप्ताह में सुपरस्टार शेक अप भी होना है। ऐसे में ब्रॉन स्ट्रोमैन रॉ को छोड़ कर स्मैकडाउन लाइव का भी हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अब किस ब्रांड का हिस्सा बनते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।