रॉ इस बार की बेहद खास रही थी। शो में विंस मैकमैहन ने वाइल्ड कार्ड रूल का ऐलान किया। इस नियम के अनुसार स्मैकडाउन और रॉ के चार सुपरस्टार दोनों शो में नज़र आ सकते हैं। हालांकि ये शो सैमी जेन के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा और उन्हें ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कूड़े के डिब्बे में फेंक दिया। दरअसल, वाइल्ड कार्ड रूल की वजह से ही शो में स्मैकडाउन के रोमन रेंस, कोफ़ी किंग्सटन, डेनियल ब्रयान और लार्स सुलविन नज़र आ आए थे। Have a nice trip, @SamiZayn! #RAW pic.twitter.com/Pqu9qV9s9K— WWE Universe (@WWEUniverse) May 7, 2019उनके इस तरह से शो में नज़र आने पर सैमी काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आ रहे थे। उन्होंने रिंग में अपने प्रोमो के दौरान कई बार रोमन रेंस को बुरा-भला कहा। जिसके बाद उनके प्रोमो के बीच ब्रॉन स्ट्रोमैन आ गए। स्ट्रोमैन के रिंग में आने के बाद जेन रिंग छोड़ कर भाग गए। जिस पर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनका पीछा बैकस्टेज तक किया और उन्हें पकड़कर कूड़े डिब्बे में डाल दिया। कुछ समय बाद कूड़े की गाड़ी ने आकर उसे डिब्बे को खाली किया और सैमी को अपने साथ ही लेकर चली गई। The #MonsterAmongGarbageMen just took out the 🗑.#RAW @BraunStrowman pic.twitter.com/VT5RXCm7aC— WWE (@WWE) May 7, 2019गौरतलब है कि रैसलमेनिया के बाद सैमी ने चोट के बाद WWE में फेस के रूप में वापसी की थी। अपने वापसी मैच में ही उनका सामना फिन बैलर से हुआ था। इस मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में हार के बाद ही उन्होंने हील टर्न ले लिया था और फैंस को इस हार का जिम्मेदार बताया था। जिसके बाद से वो हर बार शो में फैंस को अपने प्रोमो में बुरा-भला कह रहे थे। वहीं अब उनका फ्यूड एक बार फिर से ब्रॉन स्ट्रोमैन से शुरू हो गया है।ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि WWE किस तरह से जेन को बुक करता है। इससे पहले भी ये दोनों स्टार एक दूसरे का सामना कर चुके हैं। इस दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन हील के रूप में नज़र आ रहे थे जबकि जेन फेस के रूप में थे। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं