WWE वर्तमान समय में सुपरस्टार्स द्वारा ब्लेड का इस्तेमाल करके खुद को काटने या फिर खून निकालने को अनुमति नहीं देती है, लेकिन ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) के लिए ये नियम लागू नहीं होते हैं। द बीस्ट पर खतरनाक हमले हुए हैं और खून बहता देखते हुए फैंस को लगता है कि उन्होंने ब्लेड का इस्तेमाल किया है, लेकिन यह बिल्कुल सच नहीं है।
05 मार्च, 2022 को लैसनर ने लाइव इवेंट में ऑस्टिन थ्योरी का सामना किया था। शो में रोमन रेंस ने WWE चैंपियन पर बुरी तरह हमला किया था। डेव मेल्टजर के मुताबिक लैसनर के शरीर से खून निकलना प्लान का हिस्सा था क्योंकि वह हमेशा वहीं करते हैं जो वह चाहते हैं। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि WWE ने ब्लीडिंग को बैन कर रखा है और लैसनर पर स्टील स्टेप्स से हमला हुआ था।
मेल्टजर ने कहा, लाइव इवेंट की बात करें तो लैसनर ने अपने ऊपर ब्लेड का इस्तेमाल नहीं किया था और स्टील की सीढ़ियों ने भयंकर मार खाने के कारण उनका खून निकला था। WWE में ब्लीडिंग बैन है। जाहिर तौर पर उस एंगल में खून होना था और लैसनर वही करते हैं जो वह चाहते हैं।
WWE WrestleMania 38 में रोमन रेंस का सामना करेंगे ब्रॉक लैसनर
WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर WrestleMania 38 में टाइटल यूनिफिकेशन मैच में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस का सामना करेंगे। ऑस्टिन थ्योरी के खिलाफ उनका मुकाबला इसलिए हुआ था क्योंकि लैसनर के वास्तविक विपक्षी बॉबी लैश्ले चोट के कारण बाहर थे। लैसनर और रोमन के बीच पिछले साल से ही फिउड चल रही है। पिछले साल Crown Jewel में रोमन ने लैसनर को हराया था।
Royal Rumble में रोमन के कारण ही लैसनर ने अपनी WWE चैंपियनशिप गंवाई थी। हालांकि, बीस्ट ने उसी शो में कुछ देर बाद ही Royal Rumble मैच जीता था और इसके बाद Elimination Chamber में पांच सुपरस्टार्स को हराते हुए WWE चैंपियनशिप हासिल की थी। इसी मैच के दौरान लैश्ले चोटिल हुए थे और अब तक रिंग से बाहर हैं। Royal Rumble जीतने के बाद ही लैसनर ने रोमन के खिलाफ Wrestlemania में टाइटल मैच फिक्स कर लिया था और अब उनके खुद चैंपियन होने के कारण यह मैच टाइटल यूनिफिकेशन हो गया है।