WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने स्वीकार किया है कि रेसलमेनिया (WrestleMania) में उनके जिस मूव को लेकर सबसे अधिक बात की जाती है वह उनके लिए द्वारा लिए गए मूर्खतापूर्ण निर्णय का नतीजा था। WrestleMania 19 में शूटिंग स्टार प्रेस का प्रयास करने को लेकर लगातार बात होती रहती है। 25 साल के लैसनर ने मेन इवेंट में कर्ट एंगल (Kurt Angle) के खिलाफ यह मूव लगाने की कोशिश की थी।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान लैसनर ने स्वीकार किया है कि उन्हें वह महान मूव करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने यह भी बताया कि इस मूव के कारण उन्हें कन्कशन हो गया था, लेकिन कर्ट एंगल ने मैच समाप्त करने में उनकी मदद की थी।
लैसनर ने कहा, सौभाग्य है कि मैंने अपनी गर्दन नहीं तोड़ ली। मुझे यह नहीं करना चाहिए था। मैंने मैच समाप्त किया, मुझे कन्कशन हो गया था। कर्ट ने मेरी मदद की थी और मुझसे बात कर रहे थे। वह मुझे रोलओवर करके पिन कर सकते थे और मैच जीत सकते थे।
WWE में हाल ही में रोमन रेंस ने किया ब्रॉक लैसनर को लहूलुहान
ब्रॉक लैसनर WWE के MSG लाइव इवेंट में रोमन रेंस के खिलाफ खूनी संघर्ष में शामिल रहे थे। शुरुआत में लैसनर को एक रहस्यमयी विपक्षी के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मुकाबला लड़ना था, लेकिन वह विपक्षी ऑस्टिन थ्योरी के रूप में सामने आए थे। उम्मीद के हिसाब से लैसनर ने युवा स्टार को बुरी तरह से हराते हुए चैंपियनशिप रिटेन किया था।
मैच समाप्त होने के बाद रोमन रेंस ने रिंग में एंट्री ली थी और लैसनर पर सुपरमैन पंच के साथ हमला किया था। इसके जवाब में लैसनर ने लगातार कई सुपलेक्स लगा दिए थे। द उसोज और पॉल हेमन तक ने रोमन की सहायता की थी और लैसनर पर हमला किया था। लैसनर को खून से लथपथ करने के बाद रोमन ने उन्हें स्टील स्टेप्स पर लेटा दिया था और दोनों टाइटल अपने हाथ में लेकर वहां खड़े हो गए थे।
WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच टाइटल vs टाइटल मैच होने वाला है। अब देखना होगा कि WWE चैंपियनशिप vs यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में किसकी जीत होती है।