12 जून को हुए स्मैकडाउन लाइव में अपोलो क्रूज़ और एंड्राडे के बीच नए फ्यूड की शुरुआत देखने को मिली। अपोलो क्रूज़ ने एंड्राडे के खिलाफ लड़ने के अपने इरादे को ज़ाहिर किया कि तभी ज़ेलिना ने उनको जवाब देने के लिए हाज़िर हुई।हालांकि, इस सैगमेंट के दौरान एक ऐसे WWE सुपरस्टार को देखा गया जो कि पिछले कुछ समय से WWE टेलीविज़न से दूर थे। ऐसा लग रहा है कि चैड गेबल ने वापसी कर ली है और इतना ही नहीं, उन्होंने नए गिमिक और बहुत नए और अलग दिखने वाले लुक के साथ वापसी की है।चैड गेबल को उनके WWE करियर के दौरान कई बार पुश दिया गया और उन्हें हर पुश अलग-अलग परिस्थितियों में दिया गया। इन सब में जो एक बात जो सामान्य थी कि उन्हें WWE लैजेंड कर्ट एंगल जैसी गिमिक मिली थी।NXT में शुरुआती समय में उनकी जोड़ी जेसन जॉर्डन के साथ बनायी गई थी और इस दौरान उन्हें काफी सफलता भी मिली। इसके बाद इन दोनों ने अमेरिकन अल्फ़ा के रूप में ही मेन रोस्टर में डेब्यू किया और स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल भी जीतने में सफल रहे।यह भी पढ़े: Raw को मिले नए टैग टीम चैंपियंसहालांकि, गेबल के रॉ में जाने के कारण इनकी जोड़ी टूट गई और WWE में कुछ समय अकेले रहने के बाद गेबल ने शैलटन बेंजामिन के साथ टीम बनाई। इसके बाद गेबल, बॉबी रुड के भी टैग-टीम पार्टनर रहे और इस दौरान इन दोनों ने टैग-टीम चैंपियनशिप भी जीती। वर्तमान में वह फिर सिंगल रैसलर बनकर रह गए हैं। स्मैकडाउन लाइव में बैकस्टेज इंटरव्यू सैगमेंट के दौरान चैड गेबल, अपोलो क्रूज़ के बगल में ही खड़े थे। हालांकि, इस बार फर्क यह था कि उनका लुक पूरी तरह से बदल चुका है, उन्होंने बाल छोटे करवा लिए हैं और उन्होंने एक जम्पर टी-शर्ट पहन रखा था। इसके अलावा इस बार उनके हाथ में एक नोटबुक भी थी।Whatcha writing, @WWEGable? ✍🤔 #SDLive @WWEApollo pic.twitter.com/rEBm4D53Ai— WWE Universe (@WWEUniverse) June 12, 2019ऐसा लग रहा है कि उन्होंने गेबल के गिमिक में थोड़ा बदलाव किया है, लेकिन उनके गिमिक के बारे में अभी कुछ ज्यादा बता पाना मुश्किल है। यह अभी भी स्पोर्ट्स से जुड़ा हुआ दिखता है, लेकिन इसमें कुछ बदलाव किये गए हैं। अपने नए लुक के WWE यूनिवर्स के सामने आने के बाद गेबल ने एक ट्वीट भी किया। इस ट्वीट में उन्होंने अपने नाम को बड़े अक्षरों में लिखा था और हर अक्षर के बीच में एक डॉट था।G.A.B.L.E.— Chad Gable (@WWEGable) June 12, 2019आने वाले कुछ हफ़्तों में WWE यूनिवर्स को चैड गेबल के नए गिमिक के बारे में और भी बातें पता चलेगी। अब जबकि वह हाउस शोज में अपोलो क्रूज़ के साथ टीम बनाकर लड़ रहे हैं। यह देखना बाकी है कि WWE टेलीविज़न पर भी इन दोनों की जोड़ी देखने को मिलेगी।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं