Zelina Vega: WWE सुपरस्टार ज़ेलिना वेगा (Zelina Vega) को फैंस काफी पसंद करते हैं। वो LWO फैक्शन का हिस्सा हैं और स्मैकडाउन (SmackDown) ब्रांड में नज़र आ रही हैं। वेगा ने कुछ हफ्तों पहले मौजूदा WWE विमेंस चैंपियन इयो स्काई (Iyo Sky) को मात दी थी। इस वजह से लग रहा था कि उन्हें टाइटल स्टोरीलाइन में शामिल किया जाएगा। हालिया रिपोर्ट में उन्हें लेकर बुरी खबर सामने आ रही है।Ringside News की हालिया रिपोर्ट के अनुसार इस समय WWE के पास ज़ेलिना वेगा के लिए बड़े प्लान्स नहीं हैं। वो अभी वेगा को सिंगल्स स्टार के तौर पर पुश देने के बारे में नहीं सोच रहे हैं। रिपोर्ट में यह भी साफ तौर पर लिखा गया है कि इस समय अन्य विमेंस स्टार्स को वेगा से ज्यादा प्राथमिकता दी जा रही है। View this post on Instagram Instagram Postआपको बता दें कि 4 अगस्त 2023 को SmackDown के एपिसोड में ज़ेलिना वेगा और इयो स्काई के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला था। SummerSlam के ठीक पहले ब्लू ब्रांड में यह मैच हुआ था और यहां वेगा ने जीत दर्ज की थी। अगले ही दिन मिस Money in the Bank इयो स्काई ने अपने कॉन्ट्रैक्ट को दांव पर लगाया और नई चैंपियन बन गईं।फैंस को लगा था कि स्काई की इस जीत के बाद ज़ेलिना वेगा को चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर के रूप में देखा जाएगा। हालांकि, WWE ने उस दिशा में स्टोरीलाइन को आगे ही नहीं बढ़ाया है। स्काई और उनके डैमेज कंट्रोल फैक्शन की अभी शार्लेट फ्लेयर, बियांका ब्लेयर और ओस्का के साथ दुश्मनी चल रही है।WWE Backlash 2023 में Zelina Vega ने मचाया था बवाल View this post on Instagram Instagram Postज़ेलिना वेगा ने अपने होमटाउन प्यूर्टो रीको में रिया रिप्ली के खिलाफ मैच लड़ा था। वो SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में नज़र आई थीं। वेगा ने इस मैच में रिप्ली को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंत में ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने बड़ी जीत दर्ज करके टाइटल रिटेन किया। ज़ेलिना वेगा के लिए मैच के बाद फैंस ने जमकर प्रतिक्रिया दी और सम्मान जताया।ज़ेलिना वेगा के प्रदर्शन और बेबीफेस वर्क को देखकर लग रहा था कि उनकी किस्मत बदल जाएगी। हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ है। उम्मीद है कि आगे इस LWO मेंबर को अच्छी बुकिंग मिलेगी और अभी उन्हें शायद इंतजार करना पड़ेगा।