ल्सूक हार्पर जिन्हें WWE समरस्लैम के बाद से WWE टीवी पर नहीं देखा गया था उन्होंने करीब सात महीने बाद रैसलमेनिया 35 के आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा बनते हुए WWE में वापसी की। हालांकि यहां उनकी जीत नहीं हुई लेकिन उन्हें रिंग में वापस देखकर खुशी हुई।
रोवन के साथ ब्लजिन ब्रदर्स के रूप में स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल हारने के बाद से हार्पर WWE टीवी से दूर थे। पिछले रैसलमेनिया में दोनों ने स्मैकडाउन टैग टीम टाइटल अपने नाम किया था। भले ही उनका खिताबी दौर छोटा रहा हो लेकिन उस दौरान दोनों बेहद असरदार थे।
उन्होंने समरस्लैम के बाद तक खिताब अपने पास रखा जहां द न्यू डे के हाथों उनकी हार हुई। उसके बाद से दोनों चोट की वजह स रिंग से दूर रहे। रॉयल रम्बल 2019 में रोवन ने डैनियल ब्रायन के साथी के रूप में WWE में वापसी की।
हार्पर ने ट्विटर के ज़रिए WWE पर आरोप लगाए की उन्होंने उनका सही इस्तेमाल नहीं किया। हार्पर को फ़रवरी से रैसलिंग करने की हरी झंडी मिल चुकी है लेकिन फिर भी उन्हें साइडलाइन रखा गया। हार्पर एकमात्र ऐसे रैसलर नहीं है जिन्हें रैसलिंग करने की अनुमति मिलने के बाद भी बाहर रखा गया हो। WWE ने रैसलमेनिया तक सैमी जेन को भी किनारे रखा है।
आंद्रे द जाएंट मेमोरियल बैटल रॉयल के दौरान हार्पर बाकी स्टार्स की तरह रिंग में मौजूद रहे लेकिन उन्हें उनकी म्यूजिक पर एंट्रेंस नहीं मिली। मैच का एक लम्हा खास था जब हार्पर और ब्रॉन स्ट्रोमैन (वायट फैमिली के दोनों पूर्व सदस्य) एक दूसरे के सामने थे।
हालांकि उन्हें एलिमिनेट कर दिया गया। ये देखना दिलचस्प होगा कि हार्पर किस ब्रैंड का हिस्सा बनेंगे। हार्पर, रोवन के साथ वापस नहीं जुड़ेंगे तो शायद वो रॉ में जा सकते हैं। अगले हफ्ते के सुपरस्टार शेक अप तक WWE रुक सकती है।
हार्पर को पिछली बार की तरह इस बार भी मिडकार्ड में रखा जाएगा। ये बात तो सही है कि WWE उनका पूरा इस्तेमाल नहीं कर रही।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं