बॉबी लैश्ले ने इस साल रैसलमेनिया 34 के बाद अपनी वापसी की और सबको चौंका दिया। हालांकि इसके बाद से ही इन्होंने फैंस को निराश किया है क्योंकि WWE इन्हें ठीक तरह से बुक नहीं कर रही है। इन्होंने रोमन रेंस के ऊपर जीत भी दर्ज की थी और अब इनकी हालत काफी अजीब हो चुकी है और WWE खुद नहीं जानती कि इनका क्या किया जाए।
तो क्या होता अगर बॉबी लैश्ले ने द शील्ड जॉइन की होती?
हालांकि वह ग्रुप में जाने के लिए सबसे अच्छे रैसलर तो नहीं होते क्योंकि इस टीम में तीन रैसलर्स पहले से ही हैं लेकिन लैश्ले एक अच्छे फेस रैसलर भी हैं और अगर ग्रुप का कोई सदस्य चोटिल होता या फिर ग्रुप का कोई रैसलर अपने साथी को धोखा देता, तब लैश्ले इस टीम में अपनी जगह बना सकते थे। आइए जानते हैं क्या होता अगर बॉबी लैश्ले ने द शील्ड ज्वाइन की होती?
#5 ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर की टीम?
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने मंडे नाइट रॉ में अपना हील टर्न किया और डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ एक टीम बनाई। दोनों रैसलर्स के साथ स्ट्रोमैन को मिलाने फैसला सही भी था क्योंकि ज़िगलर और मैकइंटायर पहले से ही रॉलिन्स और एम्ब्रोज के साथ दुश्मनी कर रहे थे।
अगर लैश्ले द शील्ड का हिस्सा होते तब इस हील ग्रुप को किसी बड़े रैसलर की जरूरत होती। ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रॉक लैसनर दोनों को रोमन रेंस से दिक्कत है और अगर दोनों रैसलर्स को एक साथ टीम में डाला जाता तो दोनों मिलकर दूसरी टीम पर भारी पड़ सकते थे।
इनकी टीम ज्यादा समय तक तो नहीं चलती लेकिन अगर इनके साथ मैकइंटायर और जिगलर या लार्स सुलिवन जैसे रैसलर को डाला जाता तो यह टीम काफी अच्छा काम कर सकती थी।
#4 डीन एम्ब्रोज को बड़ा पुश मिलता
पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में WWE ने एंब्रोज का हील टर्न होने के संकेत दिए, जब डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने इन्हें अपने ग्रुप में शामिल करने की कोशिश की। अगर बॉबी लैश्ले को इस ग्रुप में डाला जाता तो एम्ब्रोज के पास एक अच्छा कारण होता अपना हील टर्न करने का, उन्हें लगता कि द शील्ड एक नए रैसलर पर फोकस कर रही है जबकि उनके पुराने रैसलर को अभी तक स्पॉटलाइट नहीं मिली है।
अगर एंब्रोज का हील टर्न होता तो लैश्ले सीधा ग्रुप में आ सकते थे लेकिन अगर उनके आने के बावजूद भी एम्ब्रोज ग्रुप का हिस्सा रहते हैं तो वह लैश्ले के खिलाफ खड़े होकर यह साबित कर सकते हैं कि वह अभी भी टीम का जरूरी हिस्सा हैं।
#3 ग्रुप का टॉप रैसलर होने के लिए लड़ाई
द शील्ड एक ऐसी टीम है जहां पर हर रैसलर समान है और इस ग्रुप का कोई लीडर नहीं है। इस स्टाइल के बावजूद भी रोमन रेंस को टीम का बड़ा मेंबर दिखाया जाता है और अक्सर रॉलिन्स और एम्ब्रोज उन्हें बचाने आते हैं।
अगर बॉबी लैश्ले को भी द शील्ड में डाला जाता तो दोनों रैसलर्स टीम के टॉप रैसलर को मिलने व अधिकारों के लिए लड़ सकते थे।
#2 सैथ रॉलिन्स को नुकसान होता
रॉलिन्स द शील्ड के पहले मेंबर थे जिन्होंने वर्ल्ड टाइटल को जीता और कई तरीकों से उन्होंने यह साबित किया है कि वह इस ग्रुप के अच्छे मेंबर हैं।
इस समय रोमन रेंस के चैंपियन होने के कारण रॉलिन्स को बड़ा पुश नहीं मिल रहा है और वहीं एम्ब्रोज को भी वापसी के बाद बड़ा रैसलर बनाने की कोशिश WWE कर रही है। अगर लैश्ले को इस ग्रुप में डाला जाता तब उन्हें शायद इतना बड़ा पुश नहीं मिल पाता।
#1 लैश्ले या रेंस का हील टर्न होता
बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस की दुश्मनी हमें इस साल देखने को मिली और दुश्मनी के दौरान लैश्ले ने रेंस पर जीत भी दर्ज की थी जिसके बाद रॉ के एक एपिसोड में रेंस ने लैश्ले को हराया था।
दोनों ने एक फेस बनाम फेस की दुश्मनी तो दे दी है लेकिन अगर लैश्ले द शील्ड का हिस्सा होते तो हमें दोनों रैसलर्स में से किसी एक का हील टर्न देखने को मिल सकता था। इससे हमें बाद में चलकर लैश्ले और रेंस के बीच एक और बड़ी दुश्मनी देखने को मिलती।
अगर लैश्ले द शील्ड में जाते तो संभावना यही होती कि उनका हील टर्न होता क्योंकि इस समय WWE रोमन रेंस को फेस के तौर पर ही रखना चाह रही है और वही लैश्ले ने कंपनी में रहते हुए एक हील रैसलर का काम अब तक नहीं किया है।
लेखक- माइक चिन अनुवादक- आरती शर्मा