#4 डीन एम्ब्रोज को बड़ा पुश मिलता
पिछले हफ्ते मंडे नाइट रॉ में WWE ने एंब्रोज का हील टर्न होने के संकेत दिए, जब डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर ने इन्हें अपने ग्रुप में शामिल करने की कोशिश की। अगर बॉबी लैश्ले को इस ग्रुप में डाला जाता तो एम्ब्रोज के पास एक अच्छा कारण होता अपना हील टर्न करने का, उन्हें लगता कि द शील्ड एक नए रैसलर पर फोकस कर रही है जबकि उनके पुराने रैसलर को अभी तक स्पॉटलाइट नहीं मिली है।
अगर एंब्रोज का हील टर्न होता तो लैश्ले सीधा ग्रुप में आ सकते थे लेकिन अगर उनके आने के बावजूद भी एम्ब्रोज ग्रुप का हिस्सा रहते हैं तो वह लैश्ले के खिलाफ खड़े होकर यह साबित कर सकते हैं कि वह अभी भी टीम का जरूरी हिस्सा हैं।
Edited by विजय शर्मा