#3 ग्रुप का टॉप रैसलर होने के लिए लड़ाई
द शील्ड एक ऐसी टीम है जहां पर हर रैसलर समान है और इस ग्रुप का कोई लीडर नहीं है। इस स्टाइल के बावजूद भी रोमन रेंस को टीम का बड़ा मेंबर दिखाया जाता है और अक्सर रॉलिन्स और एम्ब्रोज उन्हें बचाने आते हैं।
अगर बॉबी लैश्ले को भी द शील्ड में डाला जाता तो दोनों रैसलर्स टीम के टॉप रैसलर को मिलने व अधिकारों के लिए लड़ सकते थे।
Edited by विजय शर्मा