#2 सैथ रॉलिन्स को नुकसान होता
रॉलिन्स द शील्ड के पहले मेंबर थे जिन्होंने वर्ल्ड टाइटल को जीता और कई तरीकों से उन्होंने यह साबित किया है कि वह इस ग्रुप के अच्छे मेंबर हैं।
इस समय रोमन रेंस के चैंपियन होने के कारण रॉलिन्स को बड़ा पुश नहीं मिल रहा है और वहीं एम्ब्रोज को भी वापसी के बाद बड़ा रैसलर बनाने की कोशिश WWE कर रही है। अगर लैश्ले को इस ग्रुप में डाला जाता तब उन्हें शायद इतना बड़ा पुश नहीं मिल पाता।
Edited by विजय शर्मा