#1 लैश्ले या रेंस का हील टर्न होता
बॉबी लैश्ले और रोमन रेंस की दुश्मनी हमें इस साल देखने को मिली और दुश्मनी के दौरान लैश्ले ने रेंस पर जीत भी दर्ज की थी जिसके बाद रॉ के एक एपिसोड में रेंस ने लैश्ले को हराया था।
दोनों ने एक फेस बनाम फेस की दुश्मनी तो दे दी है लेकिन अगर लैश्ले द शील्ड का हिस्सा होते तो हमें दोनों रैसलर्स में से किसी एक का हील टर्न देखने को मिल सकता था। इससे हमें बाद में चलकर लैश्ले और रेंस के बीच एक और बड़ी दुश्मनी देखने को मिलती।
अगर लैश्ले द शील्ड में जाते तो संभावना यही होती कि उनका हील टर्न होता क्योंकि इस समय WWE रोमन रेंस को फेस के तौर पर ही रखना चाह रही है और वही लैश्ले ने कंपनी में रहते हुए एक हील रैसलर का काम अब तक नहीं किया है।
लेखक- माइक चिन अनुवादक- आरती शर्मा
Edited by विजय शर्मा