WWE चैंपियन को हुआ कोरोना, रोमन रेंस की हुई जमकर तारीफ, ट्रिपल एच ने वापसी करते हुए मचाया बवाल

Ad
WWE: दिनभर की बड़ी खबरें

ट्रिपल एच ने WWE में वापसी कर मचाया बवाल, दिग्गज के साथ मैच में हाथ लगा आग में जलता हुआ हथौड़ा

पिछले हफ्ते रॉ(RAW) में गोल्डबर्ग(Goldberg) ने वापसी की थी तो इस हफ्ते रेड ब्रांड में दिग्गज ट्रिपल एच(Triple H) ने वापसी कर सभी को सरप्राइज दिया। ट्रिपल एच ने लंबे समय बाद वापसी की और शो की शुरुआत की। ट्रिपल इस बार अलग अंदाज में नजर आए। वो माइक पर कुछ बोलते लेकिन इतन में रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने एंट्री कर ली थी।

रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की धज्जियां उड़ाने वाले मौजूदा WWE चैंपियन को हुआ कोरोना, खुद दिया हेल्थ पर अपडेट

एक चौंकाने वाली खबर WWE यूनिवर्स के लिए सामने आई है। मौजूदा WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। WWE ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट में रॉ(RAW) से पहले ये खबर सभी को बताई। साथ ही ये बताया गया है कि उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है।

Royal Rumble 2021 के लिए गोल्डबर्ग के मैच का ऑफिशियल ऐलान हुआ, प्रतिद्वंदी ने की बेइज्जती

पिछले हफ्ते WWE रॉ(RAW) में गोल्डबर्ग(Goldberg) ने वापसी कर ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) को रॉयल रंबल(Royal Rumble) के लिए चैलेंज किया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में ड्रू मैकइंटायर ने गोल्डबर्ग के इस चैलेंज को स्वीकार कर लिया। अब रॉयल रंबल(Royal Rumble) में ड्रू मैकइंटायर और गोल्डबर्ग के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए धमाकेदार मैच होगा।

154 किलो के फेमस रेसलर ने तोड़ा WWE रिंग, बड़ा हादसा होने से टला

WWE में रिंग टूटते हुए फैंस ने कम ही देखा होगा। जब कोई दो भारी भरकम रेसलर आपस में टकराते हैं तब ये नजारा WWE फैंस को देखने को मिलता है। लेकिन इस बार WWE रॉ(RAW) में रिंग टूटने का नजारा देखने को मिला। सुपरस्टार कीथ ली(Keith Lee) ने ये कर के सभी को चौंका दिया।

रोमन रेंस और पॉल हेमन के रिलेशन को लेकर WWE दिग्गज ने किया बड़ा खुलासा

रोमन रेंस(Roman Reigns) और पॉल हेमन(Paul Heyman) की जोड़ी ने इस समय WWE में धमाल मचाया है। रोमन रेंस का हील टर्न काफी शानदार इस समय लग रहा है। पॉल हेमन का भी इसमें बड़ा रोल हैं। पॉल हेमन और रोमन रेंस के साथ आने का निर्णय WWE ने बहुत ही अच्छे से लिया। सभी लोग तारीफ इस बात की कर रहे हैं।

WWE के 2 खास दोस्तों ने Royal Rumble 2021 में अपनी एंट्री का ऐलान किया

31 जनवरी को WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) पीपीवी होगा। यहां होने वाले मेंस और विमेंस रंबल मैच के लिए कई WWE सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। विमेंस रंबल मैच के लिए दो सुपरस्टार्स ने अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। WWE सुपरस्टार मैंडी रोज( Mandy Rose) और डाना ब्रूक(Dana Brooke) भी रंबल मैच में हिस्सा लेंगी।

Royal Rumble में WWE चैंपियन बनने पर विंस मैकमैहन का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ देंगे गोल्डबर्ग

रॉयल रंबल(Royal Rumble) में इस बार गोल्डबर्ग(Goldberg) का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर(Drew McIntyre) के साथ WWE चैंपियनशिप के लिए होगा। अगर गोल्डबर्ग यहां जीत जाते हैं तो वो फिर विंस मैकमैहन(Vince McMahon) के 22 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। गोल्डबर्ग इस पीपीवी में ये बड़ा कारनामा कर सकते हैं।

WWE RAW रिजल्ट्स: ट्रिपल एच ने की चौंकाने वाली वापसी, फेमस सुपरस्टार की आंख पर हुआ आग से जानलेवा हमला

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications