WWE News: रोमन रेंस की फिर की गई बेइज्जती, SummerSlam के लिए हुआ बड़ा ऐलान, SmackDown में मिले नए चैंपियंस 

WWE
WWE SummerSlam के लिए बिल्डअप समाप्त हुआ (Photo: WWE.com)

WWE News RoundUp: 3 अगस्त को WWE जगत में काफी कुछ हुआ। स्मरस्लैम (SummerSlam 2024) के लिए बिल्डअप समाप्त हुआ, स्मैकडाउन (SmackDown) के जबरदस्त एपिसोड का आयोजन हुआ। नए चैंपियंस देखने को मिले हैं और इसके साथ ही बड़े मैच को लेकर चौंकाने वाला ऐलान भी देखने को मिला। आइए बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं दिनभर की बड़ी खबरों पर:

-) SummerSlam 2024 में कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए ब्लडलाइन रूल्स मैच होगा

कोडी रोड्स और सोलो सिकोआ के बीच पहले ही SummerSlam 2024 के लिए अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच बुक हो गया था। हालांकि, SmackDown के हालिया एपिसोड के जरिए इस मैच को लेकर बड़ा ऐलान देखने को मिला। अब इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्लडलाइन रूल्स मैच होगा। यह कोडी रोड्स का दूसरा और सोलो सिकोआ का पहला ब्लडलाइन रूल्स मुकाबला होने वाला है।

-) SmackDown में ब्लडलाइन ने जीती WWE टैग टीम चैंपियनशिप

द ब्लडलाइन के टामा टोंगा और जेकब फाटू ने DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा को टैग टीम चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। यह एक जबरदस्त मुकाबला था और इसमें ब्लडलाइन के दूसरे स्टार्स का दखल भी देखने को मिला। अंत में फाटू और टोंगा ने इसका फायदा भी उठाया। फाटू ने गार्गानो पर जबरदस्त मूव्स लगाते हुए उन्हें पिन किया और इसी के साथ टैग टीम चैंपियन बनने में कामयाब हुए। यह ब्लडलाइन के इन दोनों मेंबर्स की मेन रोस्टर में पहली चैंपियनशिप जीत भी है।

-) SmackDown में सोलो सिकोआ ने रोमन रेंस की बेइज्जती करते हुए बताया कमजोर

सोलो सिकोआ और कोडी रोड्स के बीच SmackDown में जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला। इस बीच अमेरिकन नाईटमेयर ने कहा कि उन्होंने ब्लडलाइन रूल्स मैच में रोमन रेंस को हराया था। इसके जवाब में सोलो ने रोमन पर निशाना साधा और उनकी बेइज्जती करते हुए कहा कि वो कमजोर था इसलिए हार गए। इसके बाद सिकोआ ने कहा कि वो काफी ज्यादा खतरनाक हैं और रोड्स को यह SummerSlam में पता चलेगा।

-) WWE में अगले साल देखने को मिल सकता है जॉन सीना vs गुंथर मैच - रिपोर्ट्स

जॉन सीना ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि अगले साल (2025) वो रिटायर जाएंगे और इस बीच स्पेशल रिटायरमेंट टूर देखने को मिलेगा। अब उनके एक प्रतिद्वंदी का नाम सामने आ रहा है। WRKD Wrestling के मुताबिक 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन का सामना रिंग जनरल से हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहला मौका होगा जब इन दोनों स्टार्स के बीच रिंग में मुकाबला देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now