The Rock & Ava Raine: WWE NXT का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। दरअसल, यह हीटवेव (Heatwave) स्पेशल एपिसोड रहेगा। यहां WWE दिग्गज और हॉलीवुड मेगास्टार द रॉक (The Rock) की बेटी का सिंगल्स डेब्यू देखने को मिल सकता है। रॉक की बेटी ऐवा रेन (Ava Raine) अभी WWE के NXT ब्रांड में नज़र आ रही हैं। फैंस लंबे समय से उनके सिंगल्स मैच का इंतजार कर रहे हैं। अब फैंस के लिए खुशखबरी आई है।WWE के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में ऐवा रेन नज़र आईं। उन्होंने यहां आईवी नाइल को लेकर बात की और उनपर निशाना साधा। साथ ही NXT Heatwave के लिए रॉक की बेटी ने नाइल को चैलेंज भी कर दिया। हालांकि, अभी तक WWE ने इस मैच का ऐलान नहीं किया है। संभावित तौर पर यह मैच सीधा शो में देखने को मिल सकता है। View this post on Instagram Instagram PostWWE दिग्गज The Rock की बेटी के चैलेंज को फेमस Superstar ने स्वीकाराऐवा रेन के इंटरव्यू वाली पोस्ट पर NXT सुपरस्टार आईवी नाइल ने भी अपना जवाब दिया। उन्होंने पोस्ट को रीट्वीट करते हुए चुनौती को स्वीकारा और लिखा कि उन्हें ऐवा का संदेश सफलतापूर्वक मिल गया है। उन्होंने रेन को NXT Heatwave में मिलने के लिए कहा। रॉक की बेटी ने सिंगल्स मैच की चुनौती रखी और नाइल ने इसे स्वीकार किया। View this post on Instagram Instagram Postअब दोनों के बीच मैच आधिकारिक तौर पर WWE द्वारा तय किया जा सकता है। रेन ने टैग टीम मैचों में हिस्सा लिया है लेकिन उनका सिंगल्स डेब्यू बाकी है। आपको बता दें कि इस शो में कई अन्य धमाकेदार मैच भी देखने को मिलने वाले हैं। इस शो के लिए अभी तक 5 मैच बुक किए जा चुके हैं। कार्मेलो हेज अपनी NXT चैंपियनशिप को वेस ली के खिलाफ डिफेंड करते हुए नज़र आएंगे। नाथन फ्रेज़र और नोएम डार के बीच अनडिस्प्यूटेड हेरिटेज कप के लिए मैच देखने को मिलेगा।वॉन वैग्नर और बैरन कॉर्बिन के बीच सिंगल्स मैच बुक किया गया है। जजमेंट डे फैक्शन के रिया रिप्ली और डॉमिनिक मिस्टीरियो टीम बनाकर लायरा वैलकिरी और ड्रैगन ली के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच होने वाला है। इल्जा ड्रैगूनोव और ट्रिक विलियम्स के बीच भी सिंगल्स मैच बुक किया गया है। देखा जाए तो इस साल Heatwave के खिलाफ शो का मैच कार्ड काफी ज्यादा तगड़ा लग रहा है।