रॉ में इस बार फैंस को काफी ज्यादा एक्शन देखने को मिला। वहीं शो के दौरान अगले हफ्ते के लिए सैथ रॉलिंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने के लिए फेटल 5 वे एलिमिनेशन मैच हुआ। इस मुकाबले में रे मिस्टीरियो, रिकोशे, एजे स्टाइल्स, रॉबर्ट रूड और शिंस्के नाकामुरा ने हिस्सा लिया। इस मुकाबले को सभी स्टार्स ने अपनी पूरी ताकत लगाई ताकि वो एक बार फिर से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मुकाबला कर सके, लेकिन अंत में जीत रे मिस्टीरियो के हाथ लगी। The ULTIMATE UNDERDOG has done it AGAIN.@reymysterio will challenge @WWERollins for the #UniversalChampionship NEXT WEEK on #RAW's SEASON PREMIERE! pic.twitter.com/omzQ529yEv— WWE (@WWE) September 24, 2019गौरतलब है कि रे मिस्टीरियो ने हाल में ही इंजरी के बाद रिंग में वापसी की है। इंजरी से वापस आने के बाद वो अभी तक दो मैच लड़ चुके हैं और दोनों ही मैच में उन्हें जीत हासिल हुई थी लेकिन वो अभी तक किसी बड़े फ्यूड का हिस्सा नहीं बने थे। ऐसे में अब उनके पास भी किसी और फ्यूड में शामिल होने का अच्छा मौका होगा जबकि फैंस उनके और सैथ के बीच एक और ड्रीम मैच देखने को मिल जाएगा। It seems @BraunStrowman is #TheFiend @WWEBrayWyatt's newest friend. #RAW pic.twitter.com/rkb1jXtVnr— WWE Universe (@WWEUniverse) September 24, 2019ये भी पढ़ें: 4 सुपरस्टार्स जो ब्लजिन ब्रदर्स के खिलाफ रोमन रेंस की मदद कर सकते हैंआपको बता दें कि हैल इन ए सैल में सैथ रॉलिंस अपनी यूनिवर्सल चैंपियनशिप ब्रे वायट के खिलाफ स्टील केज में डिफेंड करेंगे। ऐसे में अब ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से रे और सैथ का मैच बुक करता है क्योंकि इस बार रॉ में सैथ और ब्रान के मैच के दौरान ब्रे रिंग में आ गए थे और ब्रे (फीन्ड) ने स्ट्रोमैन पर अटैक कर दिया था और उन्हें मैडिबल क्लॉ में पकड़ लिया था। जिस वजह से वो मैच पूरा नहीं हो सका था। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं