WWE के सुपरस्टार डीन एम्ब्रोज़ ने हाल में ही द शील्ड: फाइनल चैप्टर में अपना WWE रिंग में अपनी आखिरी मैच लड़ा। इस मैच के बाद वो अब WWE को छोड़ चुके हैं । उन्हें WWE के इतिहास का सबसे यादगार फेयरवेल दिया गया। ऐसे में शील्ड ने अपने आखिरी मैच में फैंस के लिए किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी हालांकि इस मैच में रोमन और डीन ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद ही किसी ने की थी। What you didn't see on TV.... Ambreigns shenanigans!!!! pic.twitter.com/xDfKw3DKGe— 🐷Veronique🐷 (@veronique0882) April 22, 2019शील्ड का अपने आखिरी मैच में मुकाबला बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुआ । इस मुकाबले को शील्ड ने जीत लिया। मैच के दौरान ऐसा कोई भी पल ऑन कैमरा नहीं था, जो फैंस के लिए यादगार ना हो,लेकिन इस इवेंट में मौजूद एक फैन ने मैच के दौरान एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसने सोशल मीडिया पर सबका ध्यान अपनी और खींचा हैं। इस वीडियो में जहां सैथ रिंग में फाइट कर रहे थे, वहीं रोमन और डीन दर्द की वजह से रिंग के बाहर थे। इस दौरा रोमन रेंस डीन के पास आते हैं और उन्हें उठाने की कोशिश करते हैं, लेकिन इसके बाद भी डीन जब नहीं उठते हैं तो रोमन अपने किरदार से बाहर निकलर कर हंसते हुए डीन के चेस्ट ऐसे दबाते हैं जैसे उन्हें हार्ट अटैक हुआ हो। हालांकि ये एक सिर्फ मजाक था जिसको फैंस द्वारा काफी पंसद किया।इस मुकाबले के बाद डीन अब WWE छोड़ रहें हैं जबकि रोमन इस समय सुपरस्टार शेक-अप के बाद स्मैकडाउन में चले गए हैं। सैथ रॉ में यूनिवर्सल चैंपियन हैं। ऐसे में इस बात की उम्मीद बेहद कम है कि भविष्य में ये तीनों रैसलर एक बार फिर से एक ही रिंग में नज़र आए। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं