#3 बुलेट क्लब के रीयूनियन को लेकर बड़ा संकेत
WWE में शामिल होने से पहले ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जापान की प्रो रेसलिंग कंपनी NJPW में काम किया था। जब यह रेसलर्स इस कंपनी में काम कर रहे थे तब यह फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे और इसके साथ ही यह प्रो रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय ग्रुप बुलेट क्लब के भी सदस्य थे।
कंपनी ने हाल ही बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है और इस लिस्ट में इन दोनों रेसलर्स का नाम भी शामिल है। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को रिलीज किए जाने के बाद रेसलर टाम टोंगा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बुलेट क्लब के रीयूनियन को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
#2 क्रिश्चियन ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया
इस साल WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज ने अपनी वापसी के बाद रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। सुपरस्टार क्रिश्चियन ने हाल ही में WWE के हॉल ऑफ फेमर सुपरस्टार बुकर टी के पॉडकास्ट शो में हिस्सा लिया और जहां उनसे यह पूछा गया कि क्या वह WWE में वापसी करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए क्रिश्चियन ने कहा कि वह रिंग में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मेडिकल स्टाफ ने अभी तक रेसलिंग लड़ने की अनुमति नहीं दी है।
#1 बिग शो को जॉन सीना के साथ काम करने से मना किया गया था
रेसलमेनिया 20 में बिग शो ने US चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया था लेकिन वह इस मैच में चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बिग शो ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में यह बात बताई कि कंपनी के बहुत से लोगों ने रेसलमेनिया 20 में उन्हें जॉन सीना के साथ काम करने से मना किया था लेकिन बिग शो ने उन लोगों की बात को नहीं माना।