क्लैश ऑफ़ चैंपियंस के बाद रॉ में एक बार फिर से फैंस को काफी ज्यादा सरप्राइज देखने को मिला। पिछले कुछ समय से रिंग से दूर चल रहे रुसेव ने वापसी की। दरअसल रॉ में मारिया कनेलिस और माइक कनेलिस अपने आने वाले बच्चे का जेंडर फैंस को बताने वाले थे, लेकिन इसी दौरान मारिया ने माइक को बताया वो उनके इस बच्चे के पिता नहीं है और उनके इस बच्चे के पिता रुसेव हैं। उनके इस एलान के बाद रुसेव ने उनसे कहा कि उन्हें कोई भी परवाह नहीं है, इस बच्चे का पिता कौन हैं। We were today years old when we found out that the REAL father of @MariaLKanellis' baby is... @RusevBUL?!?! #RAW @RealMikeBennett We're still so confused. pic.twitter.com/63UY054L6E— WWE (@WWE) September 17, 2019इसके बाद वो रिंग में पहुंचे और उनका मुकाबला माइक से हुआ। मैच शुरू होते ही पूर्व यूएस चैंपियन ने माइक पर हमला बोल दिया। उन्होंने सबसे पहले उन्हें किक मारी और फिर उन्होंने शबमिशन लॉक लगा दिया। इस सैगमेंट के दौरान रुसेव बिल्कुल ही नये अवतार में दिखे। वो इस बार क्लीन शेव और मूछों के साथ रिंग में वापस आए हैं। उनके इस अवतार को देख कर फैंस भी काफी ज्यादा हैरान रह गए। ऐसे में ये देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE उन्हें किस तरह से बुक करता हैं। ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच होना अच्छा नहीं है और 2 कारण क्यों अच्छा है गौरतलब है कि रुसेव पीछे कुछ समय से अपनी बुकिंग को लेकर काफी ज्यादा निराश चल रहे थे। इस दौरान कई बार ये खबर आई थी कि वो जल्द ही कंपनी छोड़ कर जा भी सकते हैं। वो अपने करियर में यूएस चैंपियन भी रह चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में जॉन सीना और रोमन रेंस के साथ कई यादगार मैच भी फैंस को दिए हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं