डब्लू डब्लू ई (WWE) के अगले पीपीवी क्लैश ऑफ़ चैंपियन पर अभी से सबकी निगाह टिक गई है। इस पीपीवी में जहां कई बड़े मैच होने हैं। जिसमें रोमन रेंस का सामना रोवन से होगा। रोवन ही वो शख्स है जो रोमन पर पिछले काफी समय से हमला कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर रेसलमेनिया के बाद वापसी करने वाली साशा का सामना बैकी से होगा।
इन सब मैचों के लिए पीपीवी में एक और मैच हैं, जिसमे सबका ध्यान खींचा है, वो है ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होना वाला मुकाबला।
WWE इस मैच को इस पीपीवी का सबसे बड़ा इवेंट बनाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ना चाहती है। इसी कड़ी मे हम आप को वो तीन कारण कि ये फ्यूड उम्मीदों पर खरा नहीं उतरेगा और दो कारण ये दुश्मनी अच्छी है:
#5 क्यों ये अच्छा नहीं है : दोनों स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन की कमी है
प्रो-रेसलिंग में किसी भी फ्यूड के लिए उनकी स्टोरीलाइन बेहद जरूरी होती है। उनकी स्टोरीलाइन ही इस बात को तय कर देती है कि वो सफल होंगे या नहीं। लेकिन इस बार WWE अपने टाइटल फ्यूड को बुक करने में गलती कर दी है। इसमें कोई भी शक नहीं है कि ये दोनों स्टार्स रिंग में काफी ज्यादा अच्छे हैं लेकिन स्टोरीलाइन की कमी की वजह से फैंस अभी तक इस फ्यूड से पूरी तरह से जुड़ भी नहीं पाए हैं।
ये भी पढ़े: सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच के इस हफ्ते Raw में ना होने का कारण सामने आया
ब्रॉन स्ट्रोमैन को ये टाइटल मैच बेहद आसानी से मिल गया, यहां तक उन्हें अपने टाइटल शॉट हासिल करने के लिए कुछ खस भी करना पड़ा है। इसके बाद भी अभी तक किसी भी तरह से एक-दूसरे के खिलाफ होते हुए नजर नहीं आए हैं। ये टाइटल मैच दो फेस स्टार्स के बीच हो रहा है। जिससे फैंस इस मैच में दिलचस्पी नहीं ले पा रहे हैं ।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#1 क्यों अच्छा है: ब्रॉन स्ट्रोमैन आखिरकार टाइटल पिक्चर में आ गए
ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए 2019 साल अभी तक कुछ ख़ास नहीं गया है। लगातार फैंस की पसंद होने के बाद भी वो टाइटल से दूर ही रहें हैं। इस साल उन्होंने ज्यादातर समय बैरन कॉर्बिन और बॉबी लैश्ले से फाइट की है। इस फ्यूड के दौरान ही फैंस को भी इस बात का एहसास हुआ कि वो अब इससे ज्यादा के हक़दार हैं।
ये भी पढ़े: Raw में सैथ रॉलिंस की मंगेतर बैकी लिंच पर हुए खतरनाक हमले का सच सामने आया
ब्रॉन के लिए ये मैच एक लॉन्च पैड की तरह हो सकता है। इस मैच के बाद न केवल को पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर सकते हैं बल्कि वो मैनजेमेंट को ये साबित कर सकते हैं कि वो रेड ब्रांड का फेस बनाने को भी तैयार है। ऐसे में ये मैच उनके करियर के लिए बेहद ख़ास होने वाला है।
#2 क्यों ये अच्छा नहीं है: इस फ्यूड में हील कौन है?
लैसनर के खिलाफ फ्यूड के दौरान सैथ रॉलिंस कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में नजर आए थे। इस फ्यूड में लैसनर एक हील की भूमिका में नजर आए थे, जो जीतने के लिए कुछ भी कर सकता है,वहीं सैथ इसके खिलाफ फाइट कर रहे हैं। मगर अगर हम इस समय सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के फ्यूड को देखने तो हमें इसमें हील नजर नहीं आ रहा है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन हाल के हफ़्तों में सबसे ज्यादा फैंस द्वारा पसंद किये हैं, लोग हर जगह उनका समर्थन भी कर रहे हैं। ऐसे में WWE अभी तक इस फ्यूड में ये निर्णय नहीं ले पाया है कि कौन सा स्टार हील हैं। प्रो-रेसलिंग के हमेशा से ही सबसे यादगार फ्यूड हील-फेस के बीच ही रहे हैं। इस वजह से ये देखना ख़ास रहेगा कि WWE किस तरह से इस मैच को बुक करता हैं।
#2 क्यों ये अच्छा है: सैथ रॉलिंस खुद को बड़े स्टार के रूप में साबित कर लेंगे
2019 का साल अभी तक सैथ रॉलिंस के लिए बेहद ख़ास रहा है। उन्होंने रेसलमेनिया 35 में लैसनर के खिलाफ पहली बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इसके बाद उनका फ्यूड बैरन कॉर्बिन और एजे स्टाइल्स जैसे स्टार्स के साथ हुआ था। इस फ्यूड के दौरान उन्होंने साबित किया था कि वो रेड ब्रांड के सबसे बड़े स्टार बन सकते हैं।
ये भी पढ़ें: WWE न्यूज: Clash of Champions पीपीवी के लिए एक बहुत बड़े चैंपियनशिप मैच का एलान हुआ
इसके बाद समरस्लैम में लैसनर के खिलाफ लगातार दूसरी जीत हासिल करने के बाद उन्होंने अपने स्थान को और ज्यादा मजबूत कर लिया है। ऐसे में अगर वो अब क्लैश ऑफ़ चैंपियंस में ब्रॉन स्ट्रोमैन को हरा देते हैं तो वो शो के मेन इवेंट स्टार्स में से एक हो जाएंगे।
#3 क्यों ये अच्छा नहीं है: ये एक बेकार फ्यूड है
हम सब जानते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस रिंग में हर बार जादू कर सकते हैं। दोनों ही स्टार्स के रिंग वर्क को फैंस पसंद करते हैं और तारीफ भी करते हैं। मगर हम इस फ्यूड को देखे तो पाएंगे की ये एक मिसमैच फ्यूड है। अपने करियर में ब्रॉन स्ट्रोमैन हमेशा से ही कंपनी के बिग साइज़ से ही फाइट करते आए हैं। इस दौरा उन्होंने रोमन रेंस, लैसनर, सामोआ जो, बैरन कॉर्बिन, बॉबी लैश्ले जैसे स्टार्स से फाइट की है।
वहीं सैथ के लिए फाइट बेहद मुश्किल हो सकती है क्योंकि ब्रॉन का साइज़ उनसे काफी ज्यादा है,हालांकि लैसनर के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद खुद को एक मजबूत स्टार के रूप में साबित किया है। ऐसे में अगर वो ब्रॉन को भी हरा देते हैं तो रॉ के सबसे बड़े स्टार बन जाएंगे।