X-Pac12360 पोडकास्ट में मौजूदगी के दौरान स्कॉट हॉल ने कहा कि WWE ने उनसे रॉ 25 में अपने रिंग गियर को लेकर आने को कहा है, वहीं उन्हें सुझाव भी दिया है कि वो और शॉन वॉल्टमैन अपने 1993 के आइकॉनिक मैच को दोबारा कर सकते हैं। 17 मई, 1993 में हॉल ने रेजर रमोन के तौर पर परफॉर्म किया था, जिसमें वो शॉन वॉल्टमैन से हार गए थे। आइकॉनिक मोमेंट में वॉल्टमैन को मिड कार्ड में उस समय एनहांसमेंट वर्कर के तौर पर देखा गया था। वहीं उन्होंने जनवरी 1994 में मार्टी जैनेटी के साथ टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी। दरअसल उनसे WWE द्वारा रॉ 25 में बुलाने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे ऑफिस द्वारा एक मैसेज मिला था, जिसमें कहा गया कि आप अपने रिंग गियर को लेकर आइए। 'मैंने कहा क्या आप मैरे साथ मजाक कर रहे हैं? आप मुझे 3, 4 दिन पहले से ये बता रहे हैं? मुझे सही पैसों के लिए एक नोटिस दीजिए, जिसमें मैं अपने एब्स दिखा सकूंगा।" "मैंने कहा, 'मैं अगर वो लेकर आउंगा तो पहनकर क्या आउंगा?' मुझे गिमिक स्ट्रीक क्लोथ्स दिए गए, लेकिन मुझे लगता है कि हमें रीमैच जरूर मिलेगा। इसे भी पढ़ें: Raw की 25वीं सालगिराह का हिस्सा नहीं बन पाएंगे केविन नैश हालांकि, ये सब हॉल ने मजाक में कहा, वो इस वक्त 59 साल के हो गए हैं और शायद WWE उन्हें रिंग में वापसी के लिए नहीं बुलाएगी। रॉ 25, 22 जनवरी, 2018 को होने वाला है, जिसमें स्टीव ऑस्टिन, शॉन माइकल्स, क्रिस जैरिको जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स की वापसी होने वाली है। वहीं एक अफवाह ये भी फैली थी, कि शायद रॉक और हल्क होगन भी इस शो में नजर आ सकते हैं। लेखक- अनिरुद्ध बी, अनुवादक-मोहिनी भदौरिया