जैफ हार्डी ने रेसलमेनिया 33 में अपने भाई मैट हार्डी के साथ WWE में चौंकाने वाली वापसी की थी। रेसलिंग करना कोई आसान काम नहीं है क्योंकि आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से आपकी और आपके साथ रेसलिंग करने वाले सुपरस्टार को जानलेवा इंजरी हो सकती है। जैफ हार्डी को रिंग में खतरनाक डाइव्स लगाने के लिया जाना जाता हैं और इन मूव को इस्तेमाल करते समय कई बार इन्हें चोट भी लगी है।
हाल ही में WWE ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर जैफ हार्डी के स्मैकडाउन के आने वाले एपिसोड में उनके कमबैक से सम्बंधित एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो का नाम कंपनी ने चैप्टर 2: द फॉल रखा है क्योंकि इस वीडियो में यह दिखाया गया है कि किस प्रकार जैफ अपनी चोट के दर्द को कम करने के लिए बहुत ज्यादा ड्रग्स और दर्द निवारक टैबलेट लेते थे।
यह भी पढ़ें: WWE न्यूज राउंडअप: जॉन सीना को लेकर दिग्गज का बड़ा बयान, बड़े सुपरस्टार्स की कंपनी से छुट्टी
इस वीडियो में जैफ ने स्वीकार किया है कि उन्हें 2009, 2011 में ड्रग्स सेवन करने और 2018 में शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से जेल भी जाना पड़ा था।
''मैं अपनी जिंदगी को इस प्रकार खत्म नहीं करना चाहता था और मुझे पता था कि मुझे इन सब बुरी चीजों की लत लग चुकी है। जेल मेरे लिए किसी नरक से कम नहीं था और मैं उस समय बहुत ज्यादा डर गया था।''
अब जैफ हार्डी पूरी तरह से अपने नशे की लत पर काबू कर चुके हैं और उनकी चोट भी सही हो चुकी है। जैफ हार्डी स्मैकडाउन के आने वाले अगले एपिसोड में अपनी वापसी करेंगे और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार जैफ अपनी वापसी के बाद शेमस के साथ फ्यूड में शामिल हो सकते हैं। जैफ हार्डी को अब आने वाले समय में बड़ा पुश मिलना चाहिए क्योंकि जैफ बहुत ही काबिल सुपरस्टार है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं