इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी की चपेट में है। इस वायरस के कारण WWE पिछले कुछ समय से अपने सभी टीवी शो को परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजित कर रही है। कोरोना महामारी की वजह से पिछले कुछ समय से विंस मैकमैहन की कंपनी को भी बहुत नुकसान हो रहा था और इस वजह से हाल ही में कंपनी ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का फैसला किया।
इस आर्टिकल में हम रेसलिंग से सम्बंधित कुछ ऐसी बड़ी खबरों के बारे में बात करेंगे जो सभी रेसलिंग फैंस जानना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: 5 कारण क्यों WWE चैंपियनशिप के लिए सैथ रॉलिंस को मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी बनाया गया है
#6 WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज़ करने का फैसला लिया
कोरोना वायरस महामारी की वजह से WWE को बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा था और इस नुकसान को कम करने के लिए कंपनी ने रोस्टर के कई रेसलर्स को रिलीज करने का फैसला किया। कंपनी के इस फैसले से सभी फैंस बहुत ज्यादा चौंक गए है क्योंकि रिलीज होने वाले रेसलर्स में कई बड़े नाम शामिल है।
कंपनी द्वारा रिलीज किए जाने वाले रेसलर्स में EC3, ल्यूक गैलोज, कार्ल एंडरसन, रुसेव, लियो रश और हीथ स्लेटर जैसे स्टार्स का नाम शामिल है।
#5 कंपनी ने दिग्गज रेफरी को भी रिलीज किया
WWE ने कई रेसलर्स को रिलीज करने के साथ ही कंपनी ने कुछ प्रोड्यूसर्स को भी छुट्टी दी है। इन प्रोड्यूसर्स में बिली किडमैन, लांस स्टॉर्म और फिट फिनाले शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने दिग्गज रेफरी माइक किओडा को भी रिलीज किया है। यह कई बड़े मैचों में रेफरी रह चुके है। यह द रॉक और हल्क होगन के बीच हुए मैच में रेफरी रह चुके है।
#4 सैथ रॉलिंस, बैकी लिंच, रैंडी ऑर्टन और अन्य रेसलर्स ने कंपनी द्वारा रिलीज किए रेसलर्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी
कंपनी द्वारा एक साथ कई रेसलर्स को रिलीज करने पर मेन रोस्टर के बड़े रेसलर्स जैसे बैकी लिंच,सैथ रॉलिंस और रैंडी ऑर्टन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट अपनी प्रतिक्रिया दी। सैथ रॉलिंस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि कंपनी द्वारा रेसलर्स को रिलीज करना आज स्वयं कंपनी और रेसलर्स के लिए बहुत बुरा दिन है।
यही भी पढ़ें: WrestleMania 36 में द अंडरटेकर और एजे स्टाइल्स के बोनयार्ड मैच में फैंस को 5 बड़ी चीजें देखने को मिली
बैकी लिंच ने भी रिलीज किए रेसलर्स को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया कि हम सभी के लिए यह बहुत मुश्किल दिन है। वहीं दूसरे तरफ रैंडी ऑर्टन ने भी अपने सोशल अकाउंट पर एक फोटो शेयर की।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#3 बुलेट क्लब के रीयूनियन को लेकर बड़ा संकेत
WWE में शामिल होने से पहले ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने जापान की प्रो रेसलिंग कंपनी NJPW में काम किया था। जब यह रेसलर्स इस कंपनी में काम कर रहे थे तब यह फैंस के बीच बहुत ज्यादा लोकप्रिय थे और इसके साथ ही यह प्रो रेसलिंग के सबसे लोकप्रिय ग्रुप बुलेट क्लब के भी सदस्य थे।
कंपनी ने हाल ही बहुत से रेसलर्स को रिलीज किया है और इस लिस्ट में इन दोनों रेसलर्स का नाम भी शामिल है। ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन को रिलीज किए जाने के बाद रेसलर टाम टोंगा ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में उन्होंने बुलेट क्लब के रीयूनियन को लेकर बड़ा संकेत दिया है।
#2 क्रिश्चियन ने अपनी वापसी को लेकर बड़ा बयान दिया
इस साल WWE द्वारा आयोजित रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने चौंकाने वाली वापसी की थी। ऐज ने अपनी वापसी के बाद रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन को लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में हराया था। सुपरस्टार क्रिश्चियन ने हाल ही में WWE के हॉल ऑफ फेमर सुपरस्टार बुकर टी के पॉडकास्ट शो में हिस्सा लिया और जहां उनसे यह पूछा गया कि क्या वह WWE में वापसी करेंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए क्रिश्चियन ने कहा कि वह रिंग में वापसी नहीं करेंगे क्योंकि उन्हें मेडिकल स्टाफ ने अभी तक रेसलिंग लड़ने की अनुमति नहीं दी है।
#1 बिग शो को जॉन सीना के साथ काम करने से मना किया गया था
रेसलमेनिया 20 में बिग शो ने US चैंपियनशिप को जॉन सीना के खिलाफ डिफेंड किया था लेकिन वह इस मैच में चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड नहीं कर पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बिग शो ने हाल ही में दिए अपने इंटरव्यू में यह बात बताई कि कंपनी के बहुत से लोगों ने रेसलमेनिया 20 में उन्हें जॉन सीना के साथ काम करने से मना किया था लेकिन बिग शो ने उन लोगों की बात को नहीं माना।