इस हफ्ते की स्मैकडाउन से ही आने वाले बड़े पीपीवी सर्वाइवर सीरीज़ की स्टोरीलाइन शुरू हो जाएगी। यह शो अपने आप में बहुत बड़ा है क्योंकि इस दिन रॉ और स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला होता है। इस साल डब्लू डब्लू ई (WWE) इतिहास रचने जा रही है क्योंकि हाल ही में कंपनी ने यह घोषणा की है कि इस बार रॉ बनाम स्मैकडाउन बनाम NXT होगा। जिसकी पहली झलक ब्लू ब्रांड में देखने को मिली। NXT के सुपरस्टार्स ने स्मैकडाउन में धमका किया जबकि ट्रिपल एच ने बड़ा एलान किया। You heard it here first... @TripleH warns #Raw and #SmackDown because #WWENXT is coming for a BATTLE at #SurvivorSeries. pic.twitter.com/ZXDJNpbqOE— WWE (@WWE) November 2, 2019NXT के अगले बड़े इवेंट वॉर गेम्स में भी ज्यादा समय नहीं बचा है। इस बार NXT भी इतिहास रचने जा रहा है क्योंकि इस शो में पहली बार विमेंस के बीच वॉर गेम्स मुकाबला होगा। जिससे कि कुछ मेल सुपरस्टार्स को सर्वाइवर सीरीज़ के लिए रिकवर होने का समय मिल जाएगा।ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?यह ऐतिहासिक घोषणा क्राउन ज्वेल में की गयी जब कंपनी ने आने वाले अगले बड़े इवेंट का प्रोमो दिखाया। उसी समय माइकल कोल ने कहा की पहली बार रॉ, स्मैकडाउन और NXT आमने-सामने होगी।इससे WWE ने यह साफ कर दिया है कि NXT पहली बार स्मैकडाउन और रॉ के साथ शो में हिस्सा लेगी। इस साल के लिए केवल 4 पीपीवी ही बचे हैं कंपनी चाहेंगी की इन 4 शोज़ से ही उन्हें बहुत फायदा हो। इसलिए आगे भी रॉ और स्मैकडाउन के शोज़ में NXT को देखा जा सकता हैं। #RAW vs. #SmackDown... vs. @WWENXT?!#SurvivorSeries streams LIVE Sunday, November 24, at 7e/4p on @WWENetwork! pic.twitter.com/AUkVe4LIV4— WWE Network (@WWENetwork) October 31, 2019जिस तरह इस हफ्ते स्मैकडाउन में NXT के सुपरस्टार्स ने मैच लड़े और ब्लू ब्रांड के रेसलर्स को मारा है , उससे साफ है कि सर्वाइवर सीरीज का काउंटडाउन शुरु हो गया है। अब देखना होगा कि रॉ में ये सुपरस्टार्स क्या कमाल करते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं