डब्लू डब्लू ई (WWE) और हॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार ड्वेन जॉनसन उर्फ द रॉक ने अपनी पार्टनर लॉरेन हशियन से शादी कर ली है। द रॉक ने जैसे ही अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की वैसे ही फैंस की बधाईयों का तांता लग गया। आपको बता दें कि द रॉक साल 2007 से ही लॉरेन के साथ रिलेशनशिप में थे। ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने बेहद कम उम्र में शादी कीद रॉक ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीर शेयर करते बताया की उन्होंने 18 अगस्त को लॉरेन संग शादी की। View this post on Instagram We do. August 18th, 2019. Hawaii. Pōmaikaʻi (blessed) @laurenhashianofficial❤️ @hhgarcia41📸 A post shared by therock (@therock) on Aug 19, 2019 at 3:27am PDTद रॉक की शादी की तस्वीरों को 2 घंटे में ही 57 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। आप इस बात से ही अंदाजा लगा सकते हैं कि द रॉक दुनियाभर में कितने मशहूर हैं।इससे पहले द रॉक ने केवल 25 साल की उम्र में साल 1997 में डैनी गार्सिया से शादी की थी, हालांकि 11 साल बाद साल 2008 में यह कपल अलग हो गया। प्रोफेशनल रेसलिंग के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक और सबसे बड़े हॉलीवुड एक्टर द रॉक को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है। द रॉक के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। प्रोफेशनल रैसलिंग से लेकर हॉलीवुड तक हर जगह उन्होंने अपना एक अलग ही मुकाम हासिल किया है।द रॉक के फिल्मी करियर की बात करें तो वह फास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज, द स्कॉर्पियन किंग, जुमांजी, बेवॉच सहित कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। हाल ही में उनकी फिल्म फिल्म हॉब्स एंड शॉ भी रिलीज हुई है जो दुनिया के कई देशों के साथ ही साथ भारत में भी काफी पसंद की जा रही है। फिलहाल द रॉक दूसरी बार शादी के बंधन में बंध चुके हैं। स्पोर्ट्सकीड़ा परिवार की तरफ से द रॉक और लॉरेन को शादी की हार्दिक शुभकामनाएं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं