डोनाल्ड ट्रम्प और WWE का रिश्ता काफी गहरा है। ट्रम्प रैसलमेनिया IV और रैसलमेनिया V की मेजबानी कर चुके हैं और इसके अलावा उन्होंने कई बार शोज़ में शिरकत भी की है। इसलिए डोनाल्ड ट्रम्प को साल 2013 में WWE के हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह दी गयी थी। विंस मैकमैहन के गहरे रिश्तें को देखते हुए हम उम्मीद कर सकते हैं कि US के प्रेसिडेंट-एलेक्ट जल्द ही WWE के शो में शिरकत करेंगे। साल 2007 में विंस मैकमैहन और डोनाल्ड ट्रम्प के बीच का फिउड काफी यादगार था। डोनाल्ड ट्रम्प ने केवल विंस मैकमैहन से मुकाबला नहीं किया बल्कि रैसलमेनिया 23 के मैच पर उन्होंने बालों को भी दावं पर लगा दिया था। ट्रम्प की ओर से बॉबी लैश्ले और मैकमैहन की ओर से उमागा रिंग में लड़ रहे थे। मैच के अंत में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन की मदद से बॉबी लैश्ले ने उमागा को हरा दिया था। इसके बाद विंस मैकमैहन का सिर मुंडवाया गया। हाल ही में WWE के एग्जीक्यूटिव ट्रिपल एच से पूछा गया कि, "क्या हमें वापस डोनाल्ड ट्रम्प WWE में दिखाई देंगे?" हालांकि इसका जवाब थोड़ा अटपटा है, लेकिन प्रेसिडेंट एलेक्ट के बाद वापसी मुश्किल है। WWE.com ने साल 2009 में मंडे नाईट रॉ को खरीदने के बाद पूरा एक एपिसोड फ्री कर दिया। दोनों उद्योगपतियों के बीच हो रही इस भिड़ंत में ट्रम्प ने जून 2009 में मंडे नाईट रॉ को ख़रीदा और घोषणा करी की अगले हफ्ते का शो फ्री होगा और जिसने भी WWE के टिकट ख़रीदे है, उसे पूरा रिफंड मिलेगा। ट्रम्प के इस चाल ने विंस मैकमैहन का सिर घुमा दिया और उन्होंने ट्रम्प से शो को वापस दोगुनी कीमत चूका कर खरीदी। मजेदार बात ये है कि WWE ने इसका पहले भी US के प्रेसिडेंट कंपनी के साथ जुड़े थे। US के पूर्व प्रेसिडेंट बिल क्लिंटन भी कंपनी के टेलीविज़न पर आ चुके हैं। WWE के पूर्व एनाउंसर टोड पेटेंगील ने रैसलमेनिया X की भीड़ में मौजूद क्लिंटन का इंटरव्यू लिया था। ये WWE के इतिहास का खास लम्हा था, लेकिन काफी लोगों को ये पसंद नहीं आया। लेकिन आज ये बड़ा समझौता है। डोनाल्ड ट्रम्प को एक बार फिर WWE के शो पर देखना मजेदार बात होगी। और अगर वे US के प्रेसिडेंट रहते WWE के शो पर आएं, तो उससे कंपनी के प्रति उनकी निष्ठा दिखाई देगी।