द न्यू यॉर्क पोस्ट में हाल ही में WWE के सीओओ और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ‘द गेम’ ट्रिपल एच का WWE रॉ की 25वीं सालगिरह के एपिसोड को प्रमोट करने के लिए इंटरव्यू हुआ। ट्रिपल की न्यू यॉर्क पोस्ट के साथ खास बातचीत के दौरान, द किंग ऑफ किंग ने पिछले साल के रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस द्वारा हारने के बाद पहली बार अंडरटेकर की वापसी के बारे में चर्चा की। 2 अप्रैल 2017 को दुनिया ने आखिरी बार द अंडरटेकर को रिंग में आखिरी बार लड़ते हुए देखा था। द डैडमेन आखिरी बार ओरलैंडो के वर्ल्ड स्टेडियम में दिखे थे, जब उन्हें पिछले साल मुकाबला कर द बिग डॉग रोमन रेंस द्वारा हारना पड़ा था। दरअसल उसके बाद अंडरटेकर WWE में नजर नहीं आए, लेकिन पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को आने वाली मंडे नाइट रॉ की 25वीं सालगिरह के एपिसोड में विशेष तौर पर अमंत्रित किया गया था। द न्यू यॉर्क पोस्ट के साथ बातचीत के दौरान ट्रिपल एच ने फैंस की द डैडमेन की वापसी को लेकर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, मैं पूरी तरह से समझ सकता हूं कि लोग अंडरटेकर को WWE से बाहर क्यो नहीं जाने देना चाहते और वाकई में इतने बड़े दिग्गज सुपरस्टार को जाते देखना सभी के लिए काफी मुश्किल होगा।" दरइसल इसके अलावा ट्रिपल एच ने कहा कि उन्हें अंडरटेकर के WWE छोड़ने का सटीक कारण नहीं पता। वहीं फैंस और कंपनी को भी ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि द डैडमेन अब आगे क्या करेंगे। इसे भी पढ़ें: ट्रिपल एच और रोंडा राउजी के साथ में डिनर करने की वजह सामने आई उन्होंने कहा, “आप सभी उनके WWE में बिताए लंबे समय और काबिलियत को बदलते देखने की बात करते हैं, वो काफी मजबूत हैं और शायद लोग इसी वजह से उन्हें 25 साल बाद भी देखना चाहते हैं। एक परफॉर्मर के तौर पर, वो हर तरीके से बहुत ही काबिल इंसान हैं, चाहे वो एक व्यक्ति के तौर पर, या परफॉर्मर के तौर पर या फिर एक लॉकर रूम रीडर के चौर पर हो। मैं उनकी सबसे ज्यादा इंज्जत करता हूं।” WWE में कुछ महीने से उनकी वापसी को लेकर काफी अटकलें आ रही थी, लेकिन साफ तौर पर अब वो जॉन सीना के खिलाफ लड़ सकते हैं, जिसके बाद लगता है कि दोनों की न्यू ऑर्लेंड में रैसलमेनया 34 में आमने सामने की टक्कर होने की संभावना है। लेखक- सौमिक दत्ता, अनुवादक- मोहिनी भदौरिया