डब्लू डब्लू ई (WWE) एक तरफ स्मैकडाउन शो फॉक्स स्पोर्ट्स पर प्रीमियर की तैयारी कर रहा है। वहीं अब कंपनी में एक बड़े सुपरस्टार की वापसी हो रही है। हाल में ही PWInsider.com ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि कंपनी ने एक बार फिर से पूर्व WWE इंटरकांटिनेंटल और टैग टीम चैंपियन जॉन मॉरिसन को साइन किया है और वो जल्द ही टीवी पर वापसी करने वाले हैं। John Morrison has signed back with WWE!Delightful. I’ve always enjoyed him.— Alex McCarthy (@AlexM_talkSPORT) September 26, 2019गौरतलब है कि 2011 में WWE से दूर होने के बाद जॉन मॉरिसन कई बड़े शो में नजर आए हैं। वो लूचा अंडरग्राउंड में जॉनी मुंडो के नाम से रिंग में नजर आए थे, वहीं उसके बाद वो कुछ समय के लिए इम्पैक्ट रेसलिंग में भी दिखाई दिए थे, जहां पर उनका नाम जॉनी इम्पैक्ट था। ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर को SmackDown का नया चेहरा होना चाहिए आपको बता दें कि जॉन मॉरिसन उस समय फैंस की निगाह में आए थे, जब उन्होंने WWE के शो Tough Enough के तीसरे सीजन को जीता था। इस शो को जीतने के बाद उन्हें कंपनी के फ्यूचर स्टार्स में से एक माना जा रहा था। अपने करियर की शुरुआत में वो एक टैग टीम के रूप में आगे आए, जिसमें उनके जोड़ीदार जॉय मरकरी थे। इस दौरान उन्हें मैनेज मलिना कर रही थी। इस टीम के टूटने के बाद वो द मिज़ के साथ जुड़ गए और टैग टीम चैंपियंस भी बने। उन्हें कुछ समय के लिए सिंगल्स में रन मिला। जिसके बाद वो इंटरकांटिनेंटल चैंपियन भी बने। ऐसे में उनकी वापसी के बाद WWE एक बार फिर से उन्हें कई ड्रीम मैच के लिए भी बुक कर सकता है। इसके अलावा ये भी देखना ख़ास रहेगा कि WWE उन्हें किस ब्रांड में ड्राफ्ट करता है। मॉरिसन WWE में जॉन सीना जैसे सुपरस्टार के खिलाफ भी लड़ चुके हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं