जॉन ऑलिवर HBO पर एक शो 'लास्ट वीक टुनाइट' के होस्ट हैं और इस हफ्ते उन्होंने WWE के तरीकों पर सवाल उठाते हुए उनसे काफी सारे सवाल किए जिसमें रैसलर्स की सेहत का ध्यान देना और उनके मिलने वाले भत्ते से जुड़ी बातचीत शामिल है। इस शो के आते ही कंपनी ने अपनी तरफ से एक स्टेटमेंट जारी करके जवाब दिया, लेकिन तब तक जॉन को काफी लोगों का समर्थन मिल चुका था।I shit my britches, please RT @LastWeekTonight (I love you!) @iamjohnoliver— Coach (@CMPunk) April 1, 2019दरअसल ,जॉन ने इस शो के दौरान कोल्ट कबाना पॉडकास्ट में सीएम पंक के बयान का हवाला दिया और उस बात पर सवाल भी किए जिसके आधार पर कंपनी ये कहती है कि वो रैसलर्स की सेहत और सुरक्षा पर ख़ास ध्यान देती है। सीएम पंक ने कई साल पहले ये कहा था कि इनफेक्शन के बावजूद उन्हें यूरोपियन टूर में लड़ना पड़ा था, और उन्हें एंटीबायोटिक भी दिया गया था जिसकी वजह से उन्हें काफी परेशानी हुई थी।Well, after a complete viewing, this is the absolute most truthful outside media piece I've seen on wrestling in over 40 years:https://t.co/CKsAnqbGUS— Jim Cornette (@TheJimCornette) April 1, 2019इसके प्रसारित होने के कुछ वक़्त बात ही जिम कॉर्नेट का एक ट्वीट आया था जिसमें उन्होंने जॉन ऑलिवर की तारीफ की थी और ये कहा था कि इतना अच्छा शो उन्होंने एक लंबे समय में नहीं देखा है। सीएम पंक ने भी जॉन द्वारा उनकी बातों का इस्तेमाल कर के सच को बताने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।इस तरह के वीडियो के बाद कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि रैसलर्स की सेहत और सुरक्षा कंपनी के लिए सबसे बड़े हैं, और वो इससे कभी कोई समझौता नहीं करती। उन्होंने जॉन ऑलिवर को रैसलमेनिया में आने के लिए एक न्योता दिया ताकि वो कंपनी के काम को और अच्छे से देख सकें और ये समझ सकें कि जो उन्होंने कहा है वो सच है या नहीं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।