WWE सुपरस्टार्स जो अगले 5 यूनिवर्सल चैंपियंस हो सकते हैं 

ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस
ब्रॉक लैसनर और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस

4- सैथ रॉलिंस को हराकर ऐज WWE में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

ऐज
ऐज

अगर WWE WrestleMania 38 में सैथ रॉलिंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बनते भी हैं तो इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि वह लंबे समय तक चैंपियन बने रहेंगे। संभव है कि रॉलिंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनने के बाद ऐज मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप पिक्चर में शामिल हो सकते हैं।

इसके बाद ऐज, यूनिवर्सल चैंपियन सैथ रॉलिंस पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करते हुए अपने WWE करियर में पहली बार यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं। देखा जाए तो ऐज इस वक्त अच्छे शेप में हैं और वह बेहतरीन यूनिवर्सल चैंपियन साबित हो सकते हैं।

3- WWE लैजेंड ऐज को हराकर केविन ओवेंस नए यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं

ऐज और केविन ओवेंस
ऐज और केविन ओवेंस

अगर ऐज यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो उन्हें SummerSlam 2022 तक चैंपियन बने रहना चाहिए ताकि इस दौरान वह चैंपियन के रूप में युवा WWE सुपरस्टार्स के साथ फ्यूड करके उन्हें फायदा पहुंचा सके। हालांकि, इसके बाद ऐज को हराकर केविन ओवेंस को नया यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए। ओवेंस कुछ समय पहले तक यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के साथ फ्यूड में थे लेकिन वह रोमन को हराने में नाकाम रहे थे।

आपको बता दें, केविन ओवेंस यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतने वाले दूसरे सुपरस्टार थे और उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन काफी शानदार रहा था। हालांकि, Fastlane 2017 में वह केवल 22 सेकेंड के अंदर ही गोल्डबर्ग के हाथों अपना टाइटल हार गए थे। अगर ओवेंस, ऐज को हराकर एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियन बनते हैं तो यह उनके WWE करियर का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है।

Quick Links