WWE के सुपरस्टार रायबैक ने अपने करियर के बारे में बात की
WWE के सुपरस्टार रायबैक ने अपने काम को काफी अच्छी तरह से बयां किया है लेकिन WWE और इनके बीच तल्खियां आखिरी पलों में एक अलग ही स्तर पर पहुँच गई थीं जिसकी वजह से इन्होंने वापसी नहीं की। ऐसी खबरें आईं थी कि WWE ने हाल में इन्हें वापसी का मौका दिया था और अब इन्हें फैसला लेना है कि ये WWE के ऑफिशियल्स के साथ कब मीटिंग करना चाहते हैं। ऐसी स्थिति में एक बात तय है और वो ये कि रायबैक को आज भी फैंस उतना ही पसंद करते हैं और वो आज भी इनके साथ काम करना चाहते हैं।
WWE बैकस्टेज के एनालिस्ट अब भी कंपनी से दूर हैं
WWE सुपरस्टार सीएम पंक ने अपने करियर में काफी धमाल किया है और एक लंबे समय से वो कंपनी के साथ नहीं हैं। ऐसे में जब WWE के एक शो बैकस्टेज पर उनकी उपस्थिति से जुड़ी खबरें आईं तो ऐसा लगा जैसे पुरानी बातें भूलकर आगे बढ़ा जा सकता है। ये जानकारी मिल रही है कि वो फॉक्स के साथ काम कर रहे हैं और WWE के साथ उनका कोई लेना देना नहीं है।