Night of Champions: WWE का बड़ा इवेंट नाईट ऑफ चैंपियंस (Night of Champions) अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुका है। WWE ने Night of Champions के लिए बेहतरीन मैच कार्ड तैयार किया था। यही वजह है कि यह धमाकेदार इवेंट साबित हुआ था।इस इवेंट में कई ऐसे सुपरस्टार्स रहे जिन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर सभी का दिल जीत लिया। वहीं, कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स रहे जिनकी परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं थी। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 WWE Superstars का जिक्र करने वाले हैं जो कि Night of Champions 2023 में फ्लॉप रहे और 2 जिन्होंने प्रभावित किया।1- WWE Night of Champions 2023 में नटालिया फ्लॉप साबित हुईंWWE@WWE.@RheaRipley_WWE dominated at #WWENOC!Results ms.spr.ly/6016gdXP81735165.@RheaRipley_WWE dominated at #WWENOC!Results 👉 ms.spr.ly/6016gdXP8 https://t.co/cJ5ybzMMpfWWE दिग्गज नटालिया को Night of Champions 2023 में रिया रिप्ली के खिलाफ SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। बता दें, यह मैच नटालिया के जन्मदिन के दिन हुआ था। नटालिया के पास इस मैच में रिया रिप्ली को हराकर अपने जन्मदिन को खास बनाने का मौका था।हालांकि, इस मैच में नटालिया से काफी साधारण परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। बता दें, नटालिया इस मैच में रिया रिप्ली को बिल्कुल टक्कर नहीं दे पाईं थी और रिया ने उन्हें आसानी से हराते हुए अपना टाइटल रिटेन किया था। देखा जाए तो नटालिया इस मैच में दिए खराब परफॉर्मेंस को जल्द-से-जल्द भूलना चाहेंगी।1- WWE Night of Champions 2023 में कोडी रोड्स ने प्रभावित कियाWWE@WWEThe #AmericanNightmare and #TheBeast collided at #WWENOC ms.spr.ly/6010gdXRM1891146The #AmericanNightmare and #TheBeast collided at #WWENOC ms.spr.ly/6010gdXRM https://t.co/SbV8vap8ooकोडी रोड्स Night of Champions में ब्रॉक लैसनर का सामना करने के लिए अपने चोटिल हाथ में कास्ट पहनकर उतरे थे। भले ही, कोडी का एक हाथ चोटिल था लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मैच में ब्रॉक लैसनर को तगड़ी फाइट दी थी। यही नहीं, कोडी रोड्स चतुराई दिखाते हुए कास्ट से बीस्ट पर हमला करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, ब्रॉक लैसनर ने अंत में कोडी रोड्स के चोटिल हाथ को किमुरा लॉक में जकड़ लिया था।उस वक्त कोडी काफी दर्द में थे लेकिन लंबे समय तक किमुरा लॉक में जकड़े जाने के बाद भी उन्होंने टैप आउट नहीं किया था। कोडी रोड्स दर्द की वजह से जरूर बेहोश हो गए थे और रेफरी ने ब्रॉक लैसनर को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। भले ही, कोडी रोड्स यह मैच नहीं जीत पाए लेकिन बेहतरीन परफॉर्मेंस के जरिए उन्होंने फैंस का दिल जरूर जीत लिया।2- WWE Night of Champions 2023 में बियांका ब्लेयर फ्लॉप साबित हुईं थीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCBianca Belair's historic title reign ended at 420 days longest reigning Raw women's champion of ALL TIME3490395Bianca Belair's historic title reign ended at 420 days longest reigning Raw women's champion of ALL TIME https://t.co/s4PUPviwmXबियांका ब्लेयर ने Night of Champions में ओस्का के खिलाफ मैच में Raw विमेंस टाइटल डिफेंड किया था। कुछ हफ्ते पहले ओस्का ने बियांका ब्लेयर पर मिस्ट फेंककर हील टर्न लिया था। उम्मीद थी कि Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच के दौरान बियांका ब्लेयर मिस्ट से खुद का बचाव करने के लिए पूरी तरह तैयार रहेंगी।हालांकि, ऐसा नहीं था और ओस्का ने चतुराई से बियांका की आंखों में मिस्ट डालने के बाद मैच जीत लिया था। इस हार के साथ ही बियांका ब्लेयर के Raw विमेंस चैंपियन के रूप में ऐतिहासिक टाइटल रन का अंत हो चुका है। अगर बियांका ब्लेयर इस मैच में थोड़ी सावधानी बरतती तो उन्हें शायद टाइटल गंवाना नहीं पड़ता।2- WWE Night of Champions 2023 में जिमी उसो ने प्रभावित कियाPro Wrestling Finesse@ProWFinesseI still can't believe that Jimmy Uso actually turned on Roman Reigns.It doesn't feel real.11944690I still can't believe that Jimmy Uso actually turned on Roman Reigns.It doesn't feel real. https://t.co/2btpPODynOWWE Night of Champions 2023 में हुए अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच के दौरान द उसोज़ ने रोमन रेंस & सोलो सिकोआ की मदद करने की कोशिश की थी। इस दौरान द उसोज़ ने गलती से सोलो सिकोआ को सुपरकिक दे दिया था। इस वजह से रोमन रेंस ने गुस्से में आकर द उसोज़ को धक्का देना शुरू कर दिया था।इससे तंग आकर जिमी उसो ने रोमन रेंस को धोखा देते हुए उन्हें दो सुपरकिक लगा दी थी। बता दें, इस दौरान जे उसो ने जिमी उसो को रोकने की कोशिश की थी लेकिन जिमी ने ना केवल जे की बात अनसुनी कर दी बल्कि उन्हें रोमन की मदद भी नहीं करने दी। देखा जाए तो जिमी उसो का ऐसा रूप पहले कभी देखने को नहीं मिला था और वो इस वक्त सोशल मीडिया पर छा चुके हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।