Night of Champions 2023: WWE Night of Champions 2023 में बैकी लिंच (Becky Lynch) ने सिंगल्स मैच में दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) का सामना किया था। इस मैच में बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के बीच जबरदस्त फाइट देखने को मिली थी और इन दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को हराने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी। इसके बाद मैच के अंतिम पलों में जोई स्टार्क (Zoey Stark) रिंग के नीचे से बाहर निकली थीं।Rebecca Quin@BeckyLynchWWERevenge is a dish best served cold.@trishstratuscom we have unfinished business. @ZoeyStarkWWE you messed up. Plain and simple. #WWENOC206442697Revenge is a dish best served cold.@trishstratuscom we have unfinished business. @ZoeyStarkWWE you messed up. Plain and simple. #WWENOC https://t.co/FjGw59ktmSउस वक्त ट्रिश स्ट्रेटस ने रेफरी का ध्यान भटकाया हुआ था और इसका फायदा उठाकर जोई ने बैकी लिंच पर जबरदस्त हमला कर दिया था। इसके बाद ट्रिश स्ट्रेटस ने बैकी लिंच को अपना फिनिशर देते हुए मैच जीत लिया था। बैकी लिंच ने चीटिंग के जरिए मिली इस हार के बाद अब अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने ट्रिश स्ट्रेटस और जोई स्टार्क को धमकी देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-" मैं आपसे एक दिन जरूर बदला लूंगी। ट्रिश स्ट्रेटस अभी हमारे बीच दुश्मनी समाप्त नहीं हुई है। जोई स्टार्क, तुमने बहुत बड़ी गलती कर दी है। यही सच है।"WWE Night of Champions 2023 में मिली हार के बाद बैकी लिंच का क्या होगा अगला कदम?WWE@WWEA surprise assist from @ZoeyStarkWWE propelled @trishstratuscom to victory at #WWENOC ms.spr.ly/6016gdXy43220247A surprise assist from @ZoeyStarkWWE propelled @trishstratuscom to victory at #WWENOC ms.spr.ly/6016gdXy4 https://t.co/9dUaGQZeWEबैकी लिंच के इस ट्वीट के जरिए यह चीज़ साफ हो चुकी है कि इस वक्त वो काफी गुस्से में हैं। बता दें, बैकी लिंच की तरह ही जोई स्टार्क भी इस वक्त Raw का हिस्सा हैं। यही कारण है कि इस बात की काफी संभावना है कि बैकी लिंच रेड ब्रांड में जोई स्टार्क से बदला लेने के लिए उनपर हमला करने का फैसला कर सकती हैं।ऐसा लग रहा है कि जोई स्टार्क को बैकी लिंच और ट्रिश स्ट्रेटस के स्टोरीलाइन में इसलिए शामिल किया गया है ताकि ट्रिश को ब्रेक दिया जा सके। ट्रिश स्ट्रेटस की ग़ैरमौजूदगी के दौरान बैकी लिंच और जोई स्टार्क के बीच फिउड देखने को मिल सकता है। देखा जाए तो जोई स्टार्क कुछ ही समय पहले Raw का हिस्सा बनी हैं और इतनी जल्दी बैकी लिंच जैसे टॉप सुपरस्टार के खिलाफ फिउड में आना उनके लिए बड़ी बात होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।