Trish Stratus: WWE Night of Champions 2023 में बैकी लिंच (Becky Lynch) और हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस (Trish Stratus) के बीच सिंगल्स मुकाबला देखने को मिला। दोनोंं के बीच अच्छा मैच हुआ। मैच के अंत में फेमस सुपरस्टार की दखलअंदाजी भी हुई, इसका फायदा स्ट्रेटस को मिला और उन्होंने शानदार जीत हासिल कर ली। Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Rate Becky Lynch vs Trish Stratus on a scale of 1-5. #WWENOC #WWE7Rate Becky Lynch vs Trish Stratus on a scale of 1-5. #WWENOC #WWE https://t.co/ZxOQdjbLa4बैकी लिंच ने शुरूआत में ट्रिश के ऊपर कुछ अच्छे मूव लगाए। रिंग के बाहर भी उनके ऊपर अटैक किया। कुछ समय बाद स्ट्रेटस ने वापसी कर अपना अनुभव दिखाया। हालांकि फैंस बैकी को चीयर कर रहे थे। कुछ देर मार खाने के बाद बैकी लिंच ने वापसी की और स्ट्रेटस के ऊपर तीन लैग ड्राप लगाए। लिंच बहुत गुस्से में लग रही थीं। स्ट्रेटस ने रिंग के बाहर जबरदस्त किक मारकर बैकी को धराशाई किया। इसके बाद फिर रिंग में किक मारकर लिंच को पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। बैकी ने भी ट्रिश को लॉक में फंसाया लेकिन स्ट्रेटस ने अपने आपको बचा लिया। बैकी ने फिर उन्हें पिन किया लेकिन उन्होंने पांव को रोप पर लगा दिया। मैच का अंत गजब का रहा। फैंस को सरप्राइज देखने को मिला। बैकी रिंग के बाहर थीं और ज़ोई स्टार्क ने अचानक आकर उनको अपना मूव लगाकर रिंग के अंदर डाल दिया। इसका फायदा स्ट्रेटस ने उठाया और बैकी लिंच के ऊपर आसानी से जीत हासिल कर ली। WWE सुपरस्टार Becky Lynch को लगा झटकामैच में हार के बाद बैकी लिंच बहुत निराश नज़र आईं। उनके नाक से खून भी निकल रहा था। स्ट्रेटस ने इस शानदार जीत का जश्न ज़ोई स्टार्क के साथ मनाया। लिंच की हार देखकर फैंस भी निराश हो गए थे। किसी को यकीन नहीं हो रहा था। स्ट्रेटस ने यहां पर जीत हासिल की, इसका मतलब है कि दोनों की राइवलरी आगे बढ़ सकती है। इसमें अब ज़ोई स्टार्क भी नज़र आएंगी। कुछ महीने पहले ही ट्रिश ने बैकी के ऊपर हील टर्न लिया था। अब उन्होंने द मैन के ऊपर धमाकेदार जीत भी हासिल कर ली। देखना होगा कि इन दोनों की फ्यूड अब आगे बढ़ेगी या नहीं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।