Roman Reigns: WWE Night of Champions 2023 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) का मुकाबला सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ हुआ। ये अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मैच था। इस मुकाबले में रोमन और सिकोआ की हार हुई।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_Is this the beginning of the downfall of Roman Reigns? #WWENOC #WWE5619Is this the beginning of the downfall of Roman Reigns? #WWENOC #WWE https://t.co/iffAFxhNhrWWE दिग्गज Roman Reigns को मिला बड़ा धोखामैच में मौजूद चारों सुपरस्टार्स ने अच्छा प्रदर्शन किया। फैंस ने सैमी ज़ेन को बहुत चीयर किया। रोमन और केविन के बीच तगड़ा एक्शन देखने को मिला और वहीं सैमी और सोलो ने एक-दूसरे को निशाना बनाया।मुकाबले के दौरान रोमन रेंस फैंस का भी मजाक बना रहे थे। मुकाबला जैसे-जैसे आगे बढ़ा वैसे-वैसे फैंस को मजा आया। चारों सुपरस्टार्स ने अपने तगड़े मूव्स लगाने शुरू किए। सैमी ने बवाल मचाते हुए सोलो पर हैलुवा किक लगाई लेकिन रेंस ने बचा लिया। रेंस और सैमी ने भी एक-दूसरे पर खूब अटैक किया।रेंस का एक स्पीयर गलती से रेफरी को लग गया था। यहां पर सैमी ने चालाकी दिखाई थी। सैमी ने इसके बाद रोमन रेंस को सुपरमैन पंच लगाया। हालांकि रेंस ने भी सुपरमैन पंच सैमी को लगा दिया। केविन ने आकर रेंस को पंच मारने शुरू कर दिए थे और फिर रिंग के बाहर उन्हें स्टील स्टेप्स पर भी पटक दिया।केविन अनाउंस टेबल पर रेंस को ले गए लेकिन द उसोज़ ने एंट्री की। उसोज़ ने केविन ओवेंस को सुपरकिक मारी। इसके बाद रिंग के अंदर सैमी को किक मारी। इस बीच गलती से किक सोलो सिकोआ को लग गई। ये सब रिंग के बाहर से रोमन देख रहे थे। रोमन ने अंदर आकर जे और जिमी के ऊपर गुस्सा दिखाया और उन्हें पुश किया।जिमी ने इसके बाद रेंस को किक मारकर धोखा दे दिया। जे उसो ने जिमी को समझाया लेकिन कुछ नहीं हुआ। जिमी ने दूसरी किक भी रेंस को लगा दी। इसका पूरा फायदा केविन और सैमी ने उठाया। दोनों ने सोलो सिकोआ को निशाना बनाया और जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप रिटेन कर ली। जिमी और जे उसो एंट्रेंस रैंप से ये सब देख रहे थे। अपने भाई द्वारा दिए गए धोखे से रेंस निराश नज़र आए।Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_And this, is what you call.. CINEMA! #WWE #WWENOC3And this, is what you call.. CINEMA! 🎥#WWE #WWENOC https://t.co/Jg6q6SBp83WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।