WWE NXT के अगले हफ्ते के एपिसोड के लिए 2 मैचों की घोषणा की गई है। NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए एंजल गार्जा और चैंपियन लियो रश के बीच मैच होगा। इस हफ्ते टाइटल के नंबर 1 कंटेंडर के लिए टोनी नीस और एंजल गार्जा का मैच हुआ। इस मैच में एंजल गार्जा ने जीत हासिल की।मैच खत्म होने के बाद लियो रश स्टेज पर आए और उन्होंने गार्जा की तरफ हाथ आगे बढ़ाया। गार्जा ने हाथ मिलाने की जगह उनके गाल पर थप्पड़ जड़ दिया। अब दोनों ही सुपरस्टार्स अगले हफ्ते टाइटल के लिए आमने-सामने होंगे।From 😇➡👿 real quick.@itsLioRush defends the NXT #CruiserweightTitle against @AngelGarzaWwe next week on #WWENXT! pic.twitter.com/tIneQqF5E1— WWE NXT (@WWENXT) November 7, 2019वहीं दूसरे मैच की बात करें, तो विमेंस डिवीजन में मिया यिम का सामना शिराई के साथ होगा। इस मैच को जीतने वाली सुपरस्टार की टीम को NXT टेकओवर वॉरगेम्स मैच के दौरान एंट्री के दौरान में फायदा होगा। अगले हफ्ते दोनों ही सुपरस्टार्स के बीच लैडर मैच लड़ा जाएगा।23 नवंबर को होने वाले NXT टेकओवर वॉरगेम्स में टीम रिप्ली (रिया रिप्ली, टीगन नोक्स, कैंडिस लेरे, मिया यिम) का सामना टीम बैज़लर (शायना बैज़लर, शिराई, बियांका ब्लेयर, एक रेसलर का नाम आना बाकी) से होगा।Stakes so high, we needed to bring out the ladders.@shirai_io vs. @MiaYim, NEXT WEEK on #WWENXT! pic.twitter.com/mnmmzqBukw— WWE NXT (@WWENXT) November 7, 2019ये भी पढ़ें: 5 बड़े कारण क्यों Survivor Series 2019 में रे मिस्टीरियो को WWE चैंपियन नहीं बनना चाहिएइस बार के NXT एपिसोड में द ओसी (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन) ने आकर द अनडिस्प्यूटेड टीम के रेसलर्स की पिटाई की।आपको बता दें कि अक्टूबर महीने से अमेरिका में टीवी पर लाइव दिखाने जाने लगे NXT को सर्वाइवर सीरीज़ का हिस्सा बनाकर WWE ने बहुत बड़ा कदम उठाया है। अब NXT के सुपरस्टार्स को रॉ और स्मैकडाउन में आने का मौका मिला है, जो तीनों ब्रांड के लिए फायदे का सौदा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं