WWE NXT और AEW में शामिल सभी रेसलर्स की लिस्ट और पूरा रोस्टर (अपडेटेड लिस्ट)

AEW और NXT
AEW और NXT

WWE NXT और AEW के बीच कई महीनों से प्रतियोगिता छिड़ी हुई है। पिछले साल ऑल एलीट रेसलिंग ने प्रोफेशनल रेसलिंग जगत में कदम रखा था। उन्होंने WWE को टक्कर देने और फैंस को WWE के अलावा एक अलग विकल्प देने के लिए AEW की शुरुआत की थी।

Ad

AEW ने अपना साप्ताहिक टीवी शो अक्टूबर 2019 में शुरू किया था और इसी दौरान NXT को WWE ने अपना तीसरा ब्रांड बनाया था और USA नेटवर्क पर उन्होंने कदम रखा था। दोनों ही शोज़ एक ही दिन आयोजित होते हैं और इस वजह से उनके बीच रेटिंग्स के लिए प्रतियोगिता होती है। पिछले एक साल में दोनों ही ब्रांड के रोस्टर में परिवर्तन नजर आया है।

इसलिए हम WWE NXT और AEW के वर्तमान रोस्टर में मौजूद सारे सुपरस्टार्स की लिस्ट पर नजर डालने वाले हैं।

- WWE NXT का पूरा रोस्टर

मेंस सुपरस्टार्स: एडम कोल, आरतुरो रुआस, ऑस्टिन थ्योरी, बोआ, बॉबी फिश, ब्रोंसन रिड, कैमरन ग्रिम्स, डेमियन प्रीस्ट, डैनी बर्च, डेक्स्टर लूमिस, डोमिनिक डाइजाकोविच, ड्रेक मेवरिक, फेंडेंगो, फिन बैलर, ईशा स्कॉट, जेक ऐटलस, जेम्स ड्रेक, जोएक्विन वाइल्ड, जॉनी गार्गानो, कैरियन क्रॉस, किलियन डैन, कोना रीव्स, कुशिडा, काइल ओ'राइली, मंसूर, ओनी लोर्कन, पीट डन, राउल मेंडोज़ा, रिंकू, रॉबर्ट स्टोन, रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग, सैंटोस इस्कोबर, सौरव, शेन थोर्न, टिमोथी थैचर, टॉमैसो सिएम्पा, टायलर ब्रीज़, वैल्वेटीन ड्रीम, जैक गिब्सन

विमेंस सुपरस्टार्स: आलिया, कैंडिस लेरे, चेल्सिया ग्रीन, डकोटा काई, आईओ शिराई, जैसमिन ड्यूक, केसी कैटनजारो, केडन कार्टर, मरीना शफीर, मर्सिडीज मार्टिंज़, मिया यिम, रेचल गोंजेलेज़, रिया रिप्ली, सैंटना गैरेट, स्कार्लेट बोर्डो, शॉटज़ी ब्लैकहार्ट, टेगन नॉक्स, वैनेसा बोर्न, ज़ाया ली

टैग टीम/फैक्शन्स: ब्रीजांगो, द अनडिस्प्यूडेट एरा, इंडस शेर, लिगाडो डेल फैंटासमा,

- AEW का पूरा रोस्टर

मेंस सुपरस्टार्स: एडम पेज, एलेक्स रेनॉल्ड्स, ऑस्टिन गन, एंजलिको, ब्रेंडन कटलर, ब्रायन केज, ब्रॉडी ली, कैश व्हीलर, क्रिस जैरिको, क्रिस्टोफर डेनियल्स, चक टेलर, CIMA, कोडी रोड्स, कोल्ट कबाना, डार्बी एलिन, डैक्स हार्डवुड, डस्टिन रोड्स, एडी किंग्सटन, ईविल उनो, फ्रैंकी कज़ारियन, ईशा कैसिडी, जैक इवांस, जेक हेगर, जोई जनेला, जॉन सिल्वर, जॉन मोक्सली, जंगल बॉय, कैनी ओमेगा, किप सेबियन, लैंस आर्चर, लूचासोरस, लूथर, मैट हार्डी, MJF, मार्को स्टंट, मार्क क्वेन, निक जैक्सन, मैट जैक्सन, माइकल नाकाजावा, ऑरेंज कैसिडी, ओर्टिज़, पैक, पेंटा एल जीरो एम, पीटर एवलोन, प्रेस्टन वेंस, क्यूटी मार्शल, रे फीनिक्स, रिकी स्टार्क्स, सैमी गुवेरा, सैंटाना, स्कॉर्पियन स्काई, शॉन स्पीयर्स, सोनी किस, स्टू ग्रेसन, द ब्लेड, द बुचर, ट्रेंट, वार्डलॉ,

विमेंस सुपरस्टार्स: अबेडन, ऐली, ऐना जे, ऑसम कॉन्ग, बिग स्वॉल, ब्रैंडी रोड्स, ब्रिट बेकर, एमी साकुरा, हिकारू शिडा, क्रिस स्टेटलैंडर, लेवा बेट्स, मेल, नायला रोज़, पीनलोप फॉर्ड, रिहो, शाना, यूका शाकाजाकी,

टैग टीम/ फैक्शन्स: डार्क ऑर्डर, हाइब्रिड्स, #FTR, SCU, बेस्ट फ्रेंड्स, नेचुरल नाईटमेयर्स, प्राइवेट पार्टी, जुरासिक एक्सप्रेस, द यंग बक्स, डेथ ट्राइएंगल, लूचा ब्रदर्स, बुचर एंड ब्लेड

इस तरह से WWE NXT और AEW का पूरा रोस्टर है। भविष्य में अन्य स्टार्स भी रोस्टर में जुड़ सकते हैं या हट सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications