#2 अच्छी बात: मैट रिडल vs रिकोशे
मैट रिडल और रिकोशे दोनों ही काफी अच्छे परफॉर्मर्स है। WWE ने इस बड़े मैच की घोषणा नहीं की थी लेकिन हमें दोनों के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला था। रिडल और रिकोशे का तालमेल सही दिखाई दे रहा था।
मैच का अंत थोड़ा अजीब था लेकिन मैच की क्वालिटी बढ़िया थी इस वजह से इसे शो की अच्छी बातों में से एक कहा गया है। उम्मीद करते हैं कि हमें स्मैकडाउन के एपिसोड में भी मेन रोस्टर और NXT सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने को मिले।
#2 बुरी बात: बड़े मैच का अंत
शो की शुरुआत में रिया रिप्ली और बैकी लिंच के बीच मैच देखने को मिला था। इस मैच की घोषणा के बाद हर एक फैन काफी ज्यादा उत्साहित हो गया था लेकिन मुकाबला नो कांटेस्ट में खत्म हो गया।
यह एक तरह से ड्रीम मैच था लेकिन इस प्रकार के बड़े मैचों का सही अंत होना जरूरी है। अगर कंपनी को सही में ब्रॉल बुक करना था तो वह मैच के बाद भी इसे बुक कर सकती थी। यहां कंपनी ने एक बड़ी गलती कर दी।
ये भी पढ़ें:- AEW Dynamite रिजल्ट्स: जॉन मोक्सली ने लड़ा जबरदस्त मैच, अगले हफ्ते मैच जीतने वाले को मिलेगी हीरे की अंगूठी